विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2016

टीम इंडिया इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी पहला डे-नाइट टेस्ट

टीम इंडिया इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी पहला डे-नाइट टेस्ट
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: टीम इंडिया इसी साल अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी। इस साल अक्टूबर में न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आएगी। तीन टेस्ट की सीरीज में एक टेस्ट डे-नाइट होगा, जिसमें गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा।

दिलीप ट्रॉफी के मैचों में होगा गुलाबी गेंद का इस्तेमाल
इस डे-नाइट टेस्ट से पहले गुलाबी गेंद का इस्तेमाल सबसे पहले दिलीप ट्रॉफी के मैचों में किया जाएगा। दिलीप ट्रॉफी में टीम इंडिया के लगभग सारे अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और गुलाबी गेंद पर अपनी राय बाद में बोर्ड को देंगे। ये जानकारी बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने दी है।

डे-नाइट टेस्ट का वेन्यू अभी तय नहीं
ये डे-नाइट टेस्ट किस वेन्यू पर खेला जाएगा, ये अभी तय नहीं है। गुलाबी गेंद कुकाबुरा कंपनी की होगी, वैसे आमतौर पर भारत में होने वाले टेस्ट मैचों में एसजी गेंद का इस्तेमाल होता है। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक एक ही डे-नाइट टेस्ट खेला गया है। ये टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच में खेला गया था, जिसमें गेंदबाजों ने 37 विकेट झटके थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पिंक बॉल, डे-नाइट टेस्ट, भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज, टीम इंडिया, क्रिकेट, बीसीसीआई, Pink Ball, Day-night Test, India-New Zealand Test Series, Team India, Cricket, BCCI