विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2015

टीम इंडिया टी20 मैच के लिए धर्मशाला पहुंची

टीम इंडिया टी20 मैच के लिए धर्मशाला पहुंची
महेंद्र सिंह धोनी और रवि शास्त्री
धर्मशाला: कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महात्मा गांधी-मंडेला श्रृंखला के पहले मैच के लिए सोमवार को शाम यहां पहुंच गई।

दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच यहां दो अक्तूबर से खेला जाएगा जिसके लिए टीम कड़ी शारीरिक फिटनेस ट्रेनिंग करेगी। यह टीम निदेशक रवि शास्त्री की राय थी कि टीम यहां जल्दी पहुंचे जिससे कि खिलाड़ी ऊंचे स्थान पर मौजूदा इस आयोजन स्थल पर अपनी क्षमता बढ़ाने पर काम कर सकें।

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के प्रेस सचिव मोहित सूद ने कहा कि पहले खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के धर्मशाला 30 सितंबर को पहुंचने की योजना थी। धर्मशाला आने से पहले भारतीय टीम ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अनुकूलन शिविर में भी हिस्सा लिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महात्मा गांधी-मंडेला श्रृंखला, टी-20 मैच, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, Mahatma Gandhi Mandela Series, T-20 Match, India Versus South Africa
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com