विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2015

IND vs Aus : ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 19 दिसंबर को होगा टीम इंडिया का चयन

IND vs Aus : ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 19 दिसंबर को होगा टीम इंडिया का चयन
सीनियर चयन समिति के प्रमुख संदीप पाटिल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन 19 दिसंबर को किया जाएगा। इस दौरे पर भारतीय टीम कोई टेस्ट नहीं खेलेगी, बल्कि वनडे और टी-20 सीरीज ही खेलेगी। बीसीसीआई के मुताबिक टीम का चयन दिल्ली में होगा।

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया पांच वनडे और तीन टी-20 मैच की सीरीज खेलेगी। दौरे का पहला वनडे 12 जनवरी को पर्थ में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली कप्तान थे, लेकिन इस दौरे पर एक बार फिर एमएस धोनी कप्तान होंगे। अपने घरेलू मैदान पर अफ्रीकी टीम के खिलाफ भारत को वनडे और टी-20 दोनों में हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में दौरे पर कप्तान धोनी पर दबाव भी होगा।

जाहिर है धोनी के लिए ये दौरा बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। पिछले साल भारत को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर शर्मनाक हार मिली थी और धोनी ने टेस्ट सीरीज के बीच में ही संन्यास का एलान कर दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया का चयन, टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा, विराट कोहली, एमएस धोनी, India Vs Australia, Team India Selection, Team India's Tour Of Australia, Team India Australia Tour, Virat Kohli, MS Dhoni
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com