
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का चयन.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सीओऐ के निर्देश के बाद अब होना है भारतीय टीम के खिलाडियों का चयन
यूं तो 25 अप्रैल टीम चयन की आखिरी तारीख थी
बीसीसीआई और आईसीसी के विवाद के चलते नहीं हो सका था खिलाड़ियों का चयन
टीम इस प्रकार है : विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, मनीष पांडे, एमएस धोनी, केदारनाथ जाधव, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, जस्प्रीत बुमरा, मोहम्म शमी.
इस 15 सदस्यीय टीम में युवराज सिंह को स्थान मिला है. भारत इस ट्रॉफी का डिफेंडिंग चैंपियन है. टीम इंडिया ग्रुप बी में है और इस ग्रुप में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका भी हैं.
यूं तो 25 अप्रैल टीम चयन की आखिरी तारीख थी लेकिन बीसीसीआई और आईसीसी के बीच चल रहे विवाद के चलते अभी तक टीम चयन नहीं हुआ था.
खैर इस सबसे अलग अगर भारतीय टीम के बारे में सोचे तो यूं तो ज्यादातर खिलाड़ी लगभग तय माने जा रहे थे. आईपीएल में कुछ युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के चलते चयनकर्ताओं के लिए उन्हें नज़र अंदाज़ करना बेहद मुश्किल हुआ होगा.
बल्लेबाज़ों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह और केदार जाधव के नाम हैं. बाकि एक बल्लेबाज़ के स्लॉट में गौतम गंभीर, शिखर धवन और मनीष पांडे की बीच चुनाव होना था. इस गौतम को छोड़कर बाकी दोनों का चयन हो गया है. गेंदबाज़ों में आर अश्विन, आर. जडेजा, बतौर स्पिनर ऑलराउंडर टीम के लिए खेलेंगे. वहीं, तेज़ गेंदबाज़ों में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव का नाम है. बाकी मोहम्मद शमी को भी टीम में जगह दी गई है.
ऑलराउंडर की लिस्ट में हार्दिक पांड्या को चैलेंज करना वाला कोई नज़र नहीं आ रहा था और इसलिए वह टीम में हैं. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज़ी की श्रेणी में धोनी टीम में है.