INDvsENG : ...तो टीम इंडिया ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को सूद समेत लौटाया 'लगान', वह भी चार गुना!

INDvsENG : ...तो टीम इंडिया ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को सूद समेत लौटाया 'लगान', वह भी चार गुना!

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 8 साल बाद सीरीज में हराने में सफलता हासिल की (फाइल फोटो)

खास बातें

  • इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया को दो नए हीरो मिले
  • करुण नायर ने बल्ले, तो जयंत ने बल्ले-गेंद दोनों से प्रभावित किया
  • 2008 के बाद पहली बार टीम इंडिया इंग्लैंड से सीरीज जीती है
नई दिल्ली:

टीम इंडिया ने इंग्लैंड से पिछली दो सीरीज में मिली हार का बखूबी बदला लिया और 4-0 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इससे पहले उसने मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में इंग्लैंड को 3-0 से हराया था. मतलब यह सीरीज के लिहाज से इंग्लैंड पर अब तक की सबसे बड़ी जीत भी है. यह जीत कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए भी कई मायनों में खास रही और उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. टीम इंडिया को इस सरीज में ऑफ स्पिनर जयंत यादव और करुण नायर के रूप में नए सितारे भी मिले.

जयंत ने जहां ऑलराउंड प्रदर्शन से सबका दिल जीता, वहीं करुण नायर (Karun Nair) ने पहली दो पारियों की असफलता को पीछे छोड़ते हुए तीसरी पारी में ऐतिहासिक बल्लेबाजी कर दी. वास्तव में भारत में इस समय दो ही चीजों की चर्चा सबसे अधिक है. पहली नोटबंदी और दूसरी टीम इंडिया की इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत की, लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि यह दोनों चीजें आपस में किसी भी तरह से संबंधित हो सकती हैं... हां इनमें दो और चीजें जोड़ दी गईं और वह हैं ब्रेक्जिट और 'लगान'...

वैसे देखा जाए तो क्रिकेट की जीत, नोटबंदी (Demonitisation) और ब्रेक्जिट सीधे तौर पर नहीं जुड़े हुए हैं. हां यह अलग बात है कि नोटबंदी की वजह से घरेलू मैचों पर प्रभाव पड़ा. कई टीमों ने बीसीसीआई से मदद की मांग भी की, लेकिन बोर्ड ने जस्टिस लोढा पैनल का हवाला देते हुए मदद से इंकार कर दिया. फिर जैसे तैसे करके राज्य संघों ने अपनी टीमों के लिए सीधे व्यवस्था की. वैसे भी क्रिकेटर ही क्यों देश में बहुत से लोग नोटबंदी से प्रभावित हैं, लेकिन हम यहां बात टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को समाप्त हुई सीरीज की कर रहे हैं. टीम इंडिया ने जैसे ही इंग्लैंड पर 4-0 से जीत दर्ज की, तो फैन्स ने उसे बधाई देनी शुरू कर दी. बधाई देने वालों में क्रिकेटरों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज, राजनेता और आम क्रिकेट फैन्स शामिल रहे.

हमारे कुछ क्रिएटिव ट्विटराइट्स ने अलग-अलग अंदाज में अपनी बात रखी. कुछ ने इसे नोटबंदी (Notebandi) और ब्रेक्जिट से बखूबी जोड़ा, तो कुछ ने आमिर खान की मशहूर फिल्म लगान से. कुछ ने टीम के नए सितारों की तुलना दर्शाते हुए नए और पुराने नोटों का इस्तेमाल किया.

वायरल फीवर ट्विटर हैंडल ने टीम इंडिया की इंग्लैंड पर जीत को नोटबंदी और ब्रिटेन के ब्रेक्जिट से जोड़ा और नोटबंदी को उससे बेहतर बता दिया. उसने लिखा, 'भारत का इंग्लैंड का हराने इस बात का स्पष्ट संकेत है कि ब्रेक्जिट से नोटबंदी अधिक सफल साबित होने जा रही है.'
 


एक क्रिकेट फैन प्रताप बोस ने इंग्लैंड की हार पर चुटकी लेते हुए कहा, 'इस सीरीज हार के बाद इंग्लैंड ब्रेक्जिट की राह पर चलते हुए क्रिकेट भी छोड़ देगा.'
 
द मास्क ट्विटर हैंडल ने टीम इंडिया के उबरते सितारे करुण नायर व कप्तान विराट कोहली और महान सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के सुनहरे काल को 500 के नए और पुराने नोट के माध्यम से समझाया. मतलब साफ है दोनों ही अपने-अपने समय में बहुमूल्य रहे...

उन्होंने लिखा, चित्र 1- पहले- सचिन+सहवाग
        चित्र 2- विराट-करुण
 
एक फैन ने लगान फिल्म से प्रेरित एक चित्र पोस्ट किया है, जिसमें अंग्रेज अधिकारी तीन गुना लगान मांग रहा है और जवाब में करुण नायर कहते हैं कि ये लो 303*. वहीं निखिल ने इसे चार गुना लगान बताया...
 
ट्विटर हैंडर सर रवींद्र जडेजा ने एक और मजेदार ट्वीट किया है, जिसमें बताया है कि इंग्लैंड ने तैयारी तो विराट कोहली और आर अश्विन के लिए की थी, लेकिन करुण नायर और रवींद्र जडेजा तो आउट ऑफ सिलेबस आ गए...
 
एक अन्य फैन उत्कर्ष शेन्वी ने तो इसे कुछ महीने पहले की घटना भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक से जोड़ दिया. उत्कर्ष ने रवींद्र जडेजा के मैच को भारत की झोली में डाल देने के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए लिखा, 'यह ऐसी सर्जिकल स्ट्राइक है, जो पहली कभी नहीं हुई और इसे और किसी ने नहीं बल्कि रॉकस्टार - जडेजा ने अंजाम दिया है.
 
एक ट्विटर हैंडल ने वीरेंद्र सहवाग से ट्विटर पर भिड़ने वाले इंग्लिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन को भारतीय फैन्स का संदेश कुछ इस प्रकार दिया...
सर रवींद्र जडेजा ट्विटर हैंडल ने लिखा, 'इंग्लैंड का पांच दिनों का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है-
उठो- टॉस जीतो- पहली पारी में 400 रन बनाओ- हार जाओ- इसे दोहराओ
 
इसी तरह कई ट्वीट सोशल मीडिया पर छाए रहे, जो पढ़ने में मजोदार होने के साथ-साथ टीम इंडिया की इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत की महत्ता को भी प्रदर्शित कर रहे थे...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com