
जयंत ने जहां ऑलराउंड प्रदर्शन से सबका दिल जीता, वहीं करुण नायर (Karun Nair) ने पहली दो पारियों की असफलता को पीछे छोड़ते हुए तीसरी पारी में ऐतिहासिक बल्लेबाजी कर दी. वास्तव में भारत में इस समय दो ही चीजों की चर्चा सबसे अधिक है. पहली नोटबंदी और दूसरी टीम इंडिया की इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत की, लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि यह दोनों चीजें आपस में किसी भी तरह से संबंधित हो सकती हैं... हां इनमें दो और चीजें जोड़ दी गईं और वह हैं ब्रेक्जिट और 'लगान'...
वैसे देखा जाए तो क्रिकेट की जीत, नोटबंदी (Demonitisation) और ब्रेक्जिट सीधे तौर पर नहीं जुड़े हुए हैं. हां यह अलग बात है कि नोटबंदी की वजह से घरेलू मैचों पर प्रभाव पड़ा. कई टीमों ने बीसीसीआई से मदद की मांग भी की, लेकिन बोर्ड ने जस्टिस लोढा पैनल का हवाला देते हुए मदद से इंकार कर दिया. फिर जैसे तैसे करके राज्य संघों ने अपनी टीमों के लिए सीधे व्यवस्था की. वैसे भी क्रिकेटर ही क्यों देश में बहुत से लोग नोटबंदी से प्रभावित हैं, लेकिन हम यहां बात टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को समाप्त हुई सीरीज की कर रहे हैं. टीम इंडिया ने जैसे ही इंग्लैंड पर 4-0 से जीत दर्ज की, तो फैन्स ने उसे बधाई देनी शुरू कर दी. बधाई देने वालों में क्रिकेटरों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज, राजनेता और आम क्रिकेट फैन्स शामिल रहे.
हमारे कुछ क्रिएटिव ट्विटराइट्स ने अलग-अलग अंदाज में अपनी बात रखी. कुछ ने इसे नोटबंदी (Notebandi) और ब्रेक्जिट से बखूबी जोड़ा, तो कुछ ने आमिर खान की मशहूर फिल्म लगान से. कुछ ने टीम के नए सितारों की तुलना दर्शाते हुए नए और पुराने नोटों का इस्तेमाल किया.
वायरल फीवर ट्विटर हैंडल ने टीम इंडिया की इंग्लैंड पर जीत को नोटबंदी और ब्रिटेन के ब्रेक्जिट से जोड़ा और नोटबंदी को उससे बेहतर बता दिया. उसने लिखा, 'भारत का इंग्लैंड का हराने इस बात का स्पष्ट संकेत है कि ब्रेक्जिट से नोटबंदी अधिक सफल साबित होने जा रही है.'
India beating England is a clear sign of #Demonetisation being more powerful than #Brexit. #IndVsEng
— The Viral Fever (@TheViralFever) December 20, 2016
एक क्रिकेट फैन प्रताप बोस ने इंग्लैंड की हार पर चुटकी लेते हुए कहा, 'इस सीरीज हार के बाद इंग्लैंड ब्रेक्जिट की राह पर चलते हुए क्रिकेट भी छोड़ देगा.'
After this series loss England may exit cricket in line with Brexit :) #INDvENG
— Pratap Bose (@pratap_bose) December 20, 2016
द मास्क ट्विटर हैंडल ने टीम इंडिया के उबरते सितारे करुण नायर व कप्तान विराट कोहली और महान सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के सुनहरे काल को 500 के नए और पुराने नोट के माध्यम से समझाया. मतलब साफ है दोनों ही अपने-अपने समय में बहुमूल्य रहे...
उन्होंने लिखा, चित्र 1- पहले- सचिन+सहवाग
चित्र 2- विराट-करुण
#IndvsEng
—The Mask(@Mr_LoLwa) 20 December 2016
Pic1~ *Then*Sachin+sehwag=
Pic2~ *Now* virat+ Karun = pic.twitter.com/0b0HgVGjSS
एक फैन ने लगान फिल्म से प्रेरित एक चित्र पोस्ट किया है, जिसमें अंग्रेज अधिकारी तीन गुना लगान मांग रहा है और जवाब में करुण नायर कहते हैं कि ये लो 303*. वहीं निखिल ने इसे चार गुना लगान बताया...
Char gunna Lagaan! #INDvENG pic.twitter.com/BO0veYv2E5
— Nikhil(@CricCrazyNIKS) December 20, 2016
ट्विटर हैंडर सर रवींद्र जडेजा ने एक और मजेदार ट्वीट किया है, जिसमें बताया है कि इंग्लैंड ने तैयारी तो विराट कोहली और आर अश्विन के लिए की थी, लेकिन करुण नायर और रवींद्र जडेजा तो आउट ऑफ सिलेबस आ गए...
England - "We Were Prepared For Kohli And Ashwin But KL Rahul, Karun Nair And Sir Ravindra Jadeja Came Out Of Syllabus"#IndvENG #INDvsENG pic.twitter.com/e0qGqOsaH9
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) December 20, 2016
एक अन्य फैन उत्कर्ष शेन्वी ने तो इसे कुछ महीने पहले की घटना भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक से जोड़ दिया. उत्कर्ष ने रवींद्र जडेजा के मैच को भारत की झोली में डाल देने के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए लिखा, 'यह ऐसी सर्जिकल स्ट्राइक है, जो पहली कभी नहीं हुई और इसे और किसी ने नहीं बल्कि रॉकस्टार - जडेजा ने अंजाम दिया है.
A surgical strike like no other carried out by none other than the Rockstar - Jadeja#INDvENG #IndvsEng
— Utkarsh Shenvi (@shenvitweets) December 20, 2016
एक ट्विटर हैंडल ने वीरेंद्र सहवाग से ट्विटर पर भिड़ने वाले इंग्लिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन को भारतीय फैन्स का संदेश कुछ इस प्रकार दिया...
Indian fans to Piers Morgan right now. #IndvsEng pic.twitter.com/OcP9Ed5Ht8
— The Viral Fever (@TheViralFever) December 20, 2016
सर रवींद्र जडेजा ट्विटर हैंडल ने लिखा, 'इंग्लैंड का पांच दिनों का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है-
उठो- टॉस जीतो- पहली पारी में 400 रन बनाओ- हार जाओ- इसे दोहराओ
Eng's 5 Day Routine:
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) December 20, 2016
Wakeup
Win Toss
Make 400 In 1st Inning
Lose
Repeat
Cc:@piersmorgan#IndvEng #IndvsEng #SirJadeja Sir Ravindra Jadeja
इसी तरह कई ट्वीट सोशल मीडिया पर छाए रहे, जो पढ़ने में मजोदार होने के साथ-साथ टीम इंडिया की इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत की महत्ता को भी प्रदर्शित कर रहे थे...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं