विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2017

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री को पहले तीन महीने का मिला वेतन, जानिये कितनी रकम दी गई

टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री को उनके नए कार्यकाल के पहले तीन महीने के लिए एक करोड़ 20 लाख रुपये से कुछ अधिक का भुगतान किया गया है.

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री को पहले तीन महीने का मिला वेतन, जानिये कितनी रकम दी गई
टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री को उनके नए कार्यकाल के पहले तीन महीने के लिए एक करोड़ 20 लाख रुपये से कुछ अधिक का भुगतान किया गया है. शास्त्री ने इस साल जुलाई में मुख्य कोच के रूप में वापसी की थी. 18 जुलाई से 18 अक्तूबर के बीच तीन महीने के लिए उन्हें 1,20,87,187 रुपये का भुगतान किया गया है. BCCI की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है.
यह भी पढ़ें : INDvsAUS:दुनिया के किसी भी मैदान में छक्का जड़ सकते हैं हार्दिक पंड्या: शास्त्री

VIDEO: टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने चुनी अपनी कोर टीम
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारत के बाहर हुए टूर्नामेंटों के सकल राजस्व में हिस्से के तौर पर 57,88,373 रुपये का भुगतान किया गया है. दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वालों के लिए भी अच्छी खबर है. BCCI ने रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी की मैच फीस के रूप में क्रमश: 69,35,141 और 56,79,641 रुपये का भुगतान किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com