विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2017

INDvsNZ: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम जुड़ी यह अनोखी उपलब्धि, तोड़ा पोंटिंग का रिकॉर्ड

भारत ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के शतक की बदौलत तीसरे और निर्णायक वनडे में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 338 रन का लक्ष्य रखा.

INDvsNZ: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम जुड़ी यह अनोखी उपलब्धि, तोड़ा पोंटिंग का रिकॉर्ड
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली.
कानपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया. भारत ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के शतक की बदौलत तीसरे और निर्णायक वनडे में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 338 रन का लक्ष्य रखा. भारत और न्यूजीलैंड सीरीज में एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर है. 

यह भी पढ़ें : INDvsNZ: सबसे तेज 9000 वनडे रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने विराट कोहली

एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान
अपनी इस पारी के दौरान कोहली किसी एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले कप्तान बने. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा. पोंटिंग ने 2007 में 1424 रन बनाए थे. अपने करियर का 32वां शतक पूरा करने वाले कोहली ने जब सैकड़ा पूरा किया तब तक 2017 में उनके नाम पर 1447 रन दर्ज हो गए थे.

VIDEO:मैदान पर की बदसलूकी तो पड़ेगा महंगा


सबसे तेज 9000 रन पूरे किए
इसी पारी के दौरान कोहली सबसे तेज 9000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. विराट ने जैसे ही 83 रन बनाए उन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर ली. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 113 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com