
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज शॉन टैट ने गुरुवार को भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को हमवतन रिकी पोंटिंग और वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा से ऊपर आंका।
टैट ने कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट डेवलेपमेंट सेंटर के लांच के मौके पर पत्रकारों से कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ मेरा करियर काफी छोटा था। मैं भाग्यशाली था कि ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर के खिलाफ तथा रिकी पोंटिंग के साथ खेला। लेकिन मुझे लगता है कि सचिन इन दोनों से कहीं ज्यादा ऊपर हैं।’
टैट ने वन-डे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ 2011 विश्वकप मैच में अंतिम बार तेंदुलकर का विकेट लेकर वह काफी खुश थे।
उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से। 2011 विश्वकप में भारत के खिलाफ मेरा अंतिम मैच था। इसी में मैंने उन्हें अंतिम बार आउट किया था। उन्होंने उस मैच में 50 रन बनाए थे और भारत ने हमें हराया था। लेकिन मेरे लिए उनका विकेट चटकाना हमेशा यादगार रहेगा।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं