विज्ञापन
This Article is From May 23, 2021

BAN vs SL 1st ODI: तमीम इकबाल ने बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बने

BAN vs SL 1st ODI: तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने श्रीलंका के खिलाफ ढाका में खेले जा रहे पहले वनडे में शानदार बल्लेबाजी की और 70 गेंद पर 52 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 1 छक्के जमाए

BAN vs SL 1st ODI: तमीम इकबाल ने बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बने
तमीम इकबाल ने रचा इतिहास, सचिन, सहवाग के लिस्ट में हुए शामिल

BAN vs SL 1st ODI: तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने श्रीलंका के खिलाफ ढाका में खेले जा रहे पहले वनडे में शानदार बल्लेबाजी की और 70 गेंद पर 52 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 1 छक्के जमाए. यह वनडे में इकबाल का 51वां अर्धशतक है. भले ही अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए लेकिन एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) इंटरनेशनल क्रिकेट में 14000 रन पूरा करने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए हैं. तमीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक 356 मैच में 413 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 14050 रन बना लिए हैं.

WTC Final से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेटर ने अपनी गर्लफ्रेंड से की शादी, देखें Photo

इन 14000 रनों में तमीम ने 13993 रन बांग्लादेश की ओर से तो वहीं 57 रन आईसीसी और वर्ल्ड इलेवन टीम खेलकर बनाए हैं. तमीम ने अपने वनडे करियर में 7500 रन भी पूरा कर लिए हैं. बांग्लादेश के लिए वो ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं. वहीं. उनके दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज शाकिब अल हसन हैं. हसन ने 6451 रन बनाए हैं.

PSL के टीम में शामिल हुए जहीर खान, शिमरोन हेटमायर खेलेंगे टूर्नामेंट, जानिए पूरी डिटेल्स

तमीम इकबाल इसके अलावा केवल 10वे ओपनर बल्लेबाज बने हैं जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 14000 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं. इकबाल से पहले ऐसा कारनामा श्रीलंका के जयसूर्या के नाम है. जयसूर्या ने 19298 रन बतौर ओपनर बनाए थे. क्रिस गेलस ने 18834 रन इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर बनाए हैं. ग्रीम स्मिथ ने 16950, डेसमंड हेन्स के नाम 16120 रन इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज है. सहवाग ने 1619, सचिन ने 15335. एलिस्टेयर कुक ने 15110, मैथ्यू हेडन ने 14825 और डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 14803 रन बनाए हैं.

ये 4 बड़े दिग्गज जो अपने करियर में केवल एक टी-20 इंटरनेशनल मैच ही खेल पाए

बता दें कि पहले वनडे मैच से पहले सीरीज के रद्द होने की आशंका ने फैन्स को निराश कर दिया था. दरअसल मैच से पहले खबर आई कि लंका टीम के दो खिलाड़ी और कोच कोरोना की चपेट में आ गए हैं, जिससे सीरीज को रद्द किया जा सकता है. लेकिन दूसरे खिलाड़ियों की रिपोर्ट में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आई, जिसके बाद सीरीज को सुचारू रूप से शुरू करने का फैसला किया गया.  श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 257 रन बनाए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com