विज्ञापन
This Article is From May 23, 2021

WTC Final से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेटर ने अपनी गर्लफ्रेंड से की शादी, देखें Photo

न्‍यूजीलैंड के क्रिकेटर हेनरी निकोल्‍स (Henry Nicholls) शादी के बंधन में बंध गए हैं. निकोल्स ने शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बता दें कि अगले महीने भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल  (WTC FINAL) इंग्लैंड में होना है

WTC Final से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेटर ने अपनी गर्लफ्रेंड से की शादी, देखें Photo
WTC Final से पहले हेनरी निकोल्स ने अपनी गर्लफ्रेंड से की शादी

न्‍यूजीलैंड के क्रिकेटर हेनरी निकोल्‍स (Henry Nicholls) शादी के बंधन में बंध गए हैं. निकोल्स ने शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बता दें कि अगले महीने भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल  (WTC FINAL) इंग्लैंड में होना है. उससे पहले निकोल्स ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी रचा ली है. सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मिस्टर एक मिसेसनिकोल्‍स'. फैन्स हेनरी को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का फाइल 18 जून से 22 जून के बीच इंग्‍लैंड के साउथैम्पटन में खेला जाएगा.

PSL के टीम में शामिल हुए जहीर खान, शिमरोन हेटमायर खेलेंगे टूर्नामेंट, जानिए पूरी डिटेल्स

बता दें कि हेनरी और लूसी काफी समय से एक दूसरे को जानते थे. आखिर में दोनों ने काफी समय साथ बिताने के बाद शादी रचा ली. हेनरी निकोल्स ने अबतक 37 टेस्‍ट, 52 वनडे और 5 टी20 मैच न्यूजीलैंड की ओर से खेले हैं. निकोल्स ने 37 टेस्ट में 2152 रन बनाए हैं तो वहीं वनडे में 1409 रन बनाने में सफलता हासिल की है. इसके अलावा 5 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में केवल 19 रन ही इस कीवी बल्लेबाज ने बनाए हैं. 

आखिरकार युवराज का सालों का दर्द बाहर आया, बोले-अब तो यह अगले जन्म में होगा

बता दें कि हेनरी को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में चुना गया है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड पहुंच गई है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 2 जून से होने वाला है.

ये 4 बड़े दिग्गज जो अपने करियर में केवल एक टी-20 इंटरनेशनल मैच ही खेल पाए

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर कीवी टीम फाइनल से पहले जबरदस्त परफॉर्मेंस करना चाहेगी. बता दें कि भारत की टीम जून के पहले हफ्ते में इंग्लैंड रवाना होगी.

इंग्लैंड पहुंचने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों को सख्त क्वारंटीन में रहना होगा. 18 जून को भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऐतिहासिक फाइनल खेला जाएगा. भारत ने टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम की घोषणा कर दी. वर्तमान में भारतीय टीम के खिलाड़ी मुंबई में एकत्र हो रहे हैं. मुंबई में 8 दिन के क्वारंटीन में रहने के बाद भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए फ्लाइट पकड़ेंगे.

इंग्‍लैंड के खिलाफ न्‍यूजीलैंड टेस्‍ट टीम

केन विलियमसन, टॉम ब्‍लंडेल, ट्रेंट बोल्‍ट, डग ब्रेसवेल, डेवॉन कॉनवे, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, डेरली मिचेल, हेनरी निकोल्‍स, अजाज पटेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी रॉस टेलर, नेल वैगनर, बीजे वॉटलिंग, विल यंग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com