T20 World Cup: शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए पहले से घोषित हो चुकी टीम में तीन बदलाव किए, तो दिग्गज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी इन बदलावों को सराहा, लेकिन दिग्गज पेसर को एक बड़ा मलाल भी है, जिसका जिक्र करने में उन्होंने संकोच भी नहीं किया. पूर्व दिग्गज पेसर ने इन बदलावों पर खुशी जताते हुए कहा कि अब पाकिस्तानी की यह टीम और ज्यादा पूर्ण दिखायी पड़ रही है.
शोएब ने कहा कि मैं टीम में हुए हुए इन तीन बदलावों से खुश हूं, लेकिन पूर्व कप्तान शोएब मलिक को भी पाकिस्तान टीम में होना चाहिए था. आईसीसी के नियमानुसार कोई भी टीम अपनी मूल टीम में दस अक्टूबर तक बदलाव कर सकती है. ऐसे में सभी की नजरें इस पर लगी हैं कि भारत मूल टीम में क्या बदलाव करता है. विश्व कप अक्टूबर 17 से नवंबर 14 के बीच यूएई में खेला जाएगा.
Sarfraz also in, Haider Ali also in.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) October 8, 2021
Hmmm. pic.twitter.com/u5jEwAa14L
अख्तर ने कहा कि पीसीबी ने मिड्ल ऑर्डर को और मजबूत करके बढ़िया काम किया है. पिछली घोषित मूल टीम में मध्यक्रम में इस बात का अभाव था. लेकिन अगर शोएब मलिक टीम में होते, तो यह और भी मजबूत होता. उन्होंने कहा कि सरफराज अहदम और हैदर अली को टीम में लेने से निचले क्रम को भी मजबूती मिली है. यह अब एक मजबूत पाकिस्तानी टीम दिख रही है और मैं उम्मीद करता हूं कि पाकिस्तान अब टूर्नामेंट में खासा आगे तक जाएगा. पाकिस्तान की टीम ग्रुप 2 में है और वह अपने अभियान की शुरुआत भारत के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 24 अक्टूबर को करेगा. और इस मैच को लेकर अभी से ही माहौल बनना शुरू हो गया है. दोनों ही देशों के पूर्व क्रिकेटरों के बयान इस मेगा मुकाबले को लेकर आने शुरू हो गए हैं, जिस पर पूरे एशिया महाद्वीप की नजरें टिकी हुई हैं.
ये भी पढ़ें
IPL 2021 Orange Cap purple Cap Holder: केएल राहुल ने छिना डुप्लेसी से नंबर-1 का ताज, हर्षल पटेल नंबर वन गेंदबाज
दीपक चाहर ने पंजाब किंग्स के मैच के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को स्टेडियम में किया प्रपोज, देखें Video
T20 World Cup: कनेरिया ने पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर के भारत-पाक मैच बयान को बताया पूरी तरह बकवास, video
ICC ने की T20 वर्ल्ड कप के लिए अंपायरों की घोषणा, केवल एक भारतीय, देखें पूरी लिस्ट
VIDEO: IPL: नहीं चल रहा धोनी का बल्ला, जानें एक्सपर्ट की राय
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं