विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2022

T20 World Cup: नीदरलैंड के खिलाफ एक बदलाव संभव, जानें किस खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री, तो किसका कटेगा पत्ता, संभावित XI

T20 World Cup, India's Predicted XI vs Netheralnds: नीदरलैंड के खिलाफ भारत की टीम सिडनी में आज टूर्नामेंट का अपना दूसरा मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस मैच में भारत अपने प्लेइंग इलेवन (India's Predicted XI vs Netheralnds) में बदलाव करता है या नहीं, वैसे, बदलाव की संभावनाएं काफी कम नजर आ रही है.

T20 World Cup: नीदरलैंड के खिलाफ एक बदलाव संभव, जानें किस खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री, तो किसका कटेगा पत्ता, संभावित XI
T20 World Cup, India's Predicted XI: एक बदलाव संभव

T20 World Cup, India's Predicted XI vs Netheralnds: नीदरलैंड के खिलाफ भारत की टीम सिडनी में आज टूर्नामेंट का अपना दूसरा मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस मैच में भारत अपने प्लेइंग इलेवन (India's Predicted XI vs Netheralnds) में बदलाव करता है या नहीं, वैसे, बदलाव की संभावनाएं काफी कम नजर आ रही है. पिछले मैच में दिनेश कार्तिक और अक्षऱ पटेल ही कोई खास योगदान नहीं दे पाए थे लेकिन कार्तिक का खेलना तय है. वहीं, यदि टीम मैनेजमेंट बदलाव के बारे में सोचेगा तो सिर्फ अक्षऱ पटेल की जगह चहल को प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है. वैसे, इसकी उम्मीद न के बराबार  है. 

ब्रेट ली ने चुने T-20 वर्ल्ड कप के टॉप 5 तेज गेंदबाज, भारत के इस तेज गेंदबाज को रखा पहले नंबर पर

रोहित औऱ केएल राहुल पर रहेगी नजर 
पाकिस्तान के खिलाफ दोनों बल्लेबाज बुरी तरफ से फ्लॉप रहे थे. ऐसे में आज रोहित शर्मा और केएल राहुल शानदार बल्लेबाजी कर अपनी फॉर्म को वापस हासिल करना चाहेंगे, जिससे आने वाले मैचों में बिना दवाब के खेले.

प्लेइंग इलेवन में युजवेंद्र चहल पर रहेगी
आजके मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में क्या चहल की वापसी होगी. यह देखने वाली बात होगी. दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ अनुभवी अश्विन को खेलने का मौका मिला था. अश्निन ने गेंद से तो नहीं लेकिन बैटिंग से कमाल करके भारत को जीत दिलाई थी. वहीं, अक्षऱ पटेल गेंदबाजी में फ्लॉप रहे थे, लेकिन पटेल बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. ऐसे में आज टीम मैनेजमेंट चहल की गेंदबाजी पर भरोसा करके प्लेइंग इलेवन में मौका देता है या नहीं, यह देखने वाली बात होगी. 

आयरलैंड के खिलाफ भारत की संभावित XI
केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल/अक्षऱ पटेल

कब शुरू होगा मैच

यह मैच भारत के समय के अनुसार 12:30 बजे से शुरू होगा, टॉस 12 बजे होगा.

नीदरलैंड उलटफेर करने में माहिर, भारत को बचकर रहना होगा, जानिए India में कितने बजे से देख पाएंगे Live Match

नीदरलैंड उलटफेर करने में माहिर टीम

नीदरलैंड की टीम को कमजोर नहीं माना जा सकता है. टीम भारत को कड़ी टक्कर भी दे सकती है. नीदरलैंड ने 2009 और 2014 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को हराने में सफल रही है. ऐसे में नीदरलैंड के खिलाफ यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. 

मार्कस स्टोइनिस की आतिशी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: