विज्ञापन

Davos 2026: अदाणी ग्रुप महाराष्‍ट्र, झारखंड और असम में करेगा 6 लाख करोड़ का निवेश, दावोस में साइन किया MoU

अदाणी ग्रुप ने महाराष्ट्र सरकार के साथ 6 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. इसका ऐलान मंगलवार को स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच के दौरान किया गया.

Davos 2026: अदाणी ग्रुप महाराष्‍ट्र, झारखंड और असम में करेगा 6 लाख करोड़ का निवेश, दावोस में साइन किया MoU
  • महाराष्ट्र सरकार और अदाणी ग्रुप ने दावोस में 6 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए
  • समझौता ज्ञापनों में डेटा सेंटर, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर, रिन्यूएबल एनर्जी और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्र शामिल हैं
  • निवेश 10 साल की अवधि में होगा और महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था और बुनियादी ढांचे को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Davos 2026: महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था और बुनियादी ढांचे को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक अदाणी ग्रुप और महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा  कदम उठाया गया है. स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रहे विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) के दौरान, अदाणी ग्रुप और महाराष्ट्र सरकार के बीच 6 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए एमओयू साइन हुआ है.

इन एमओयू में डेटा सेंटर, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर, रिन्यूएबल एनर्जी, सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले फैब यूनिट के साथ कई विकास क्षेत्र शामिल हैं. ये समझौते 10 साल के पीरियड में निवेश के लिए साइन किए गए हैं.

महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, "सबसे अहम बात यह है कि इतने बड़े पैमाने पर एफडीआई महाराष्ट्र में आ रहा है. 6.5 लाख करोड़ रूपये के निवेश का इस्तेमाल अलग-अलग सेक्टर्स में किया जाएगा. शायद ही इससे पहले इतना बड़ी एफडीआई की डील साइन हुई हो. इस निवेश की वजह से कई नौकरियां पैदा होंगी."

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) के निदेशक प्रणव अदाणी ने भारत की बढ़ती डिजिटल ताकत पर भरोसा जताते हुए कहा कि. "डेटा सेंटर के क्षेत्र में आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है. वैश्विक कंपनियां भारत में अपना बेस बनाने के लिए बहुत उत्सुक हैं."

प्रणव अदाणी ने बताया कि, "डेटा सेंटर के नजरिए से भारत एक ग्लोबल हब बनने की राह पर है. भारत में इंटरनेट और डिजिटल सेवाओं का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है, जिससे डेटा स्टोर करने की जरूरतें भी बढ़ गई हैं. साथ ही भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस विदेशी निवेशकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है."

बदलेगी तस्वीर

इस समझौते में महाराष्ट्र के कई आधुनिक और बड़ी परियोजनाओं पर काम होगा, जिनमें अहम रूप से शामिल हैं-

  • डेटा सेंटर

डिजिटल इंडिया को मजबूती देने के लिए बड़े डेटा सेंटर बनाए जाएंगे.

  • सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले फैब

चिप निर्माण के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम होगा.

  • रिन्यूएबल एनर्जी

पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सौर और पवन ऊर्जा जैसे ऊर्जा स्रोतों पर जोर दिया जाएगा.

  • अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर

शहरों के बुनियादी ढांचे को आधुनिक और बेहतर बनाया जाएगा.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com