Australia vs Sri Lanka, 22nd Match: जारी टी-20 विश्व कप के सुपर-12 दौर के तहत वीरवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिन के इकलौते मकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने के अपने आसारों को और ज्यादा मजबूत कर लिया. ऑस्ट्रेलिया को न केवल शानदार जीत मिली, बल्कि सबसे जरूरी समय पर पिछले काफी लंबे समय से रनों के लिए संघर्ष कर रहे और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम से बाहर कर दिए गए डेविड वॉर्नर (65 रन, 42 गेंद, 10 चौके) ने आलोचकों को बहुत ही करारा थप्पड़ जड़ते हुए एक बेहतरीन अर्द्धशतक बनाया, जो कंगारुओं की जीत में बड़ा कारक साबित हुआ.
Two in two for Australia
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 28, 2021
#T20WorldCup | #AUSvSL | https://t.co/dkIIjDEJLc pic.twitter.com/Xv8KlB4f0I
डेविड वॉर्नर का अच्छा साथ कप्तान एरॉन फिंच (37 रन, 23 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) ने भी दिया. इन दोनों ने जब पहले विकेट के लिए सिर्फ 6.5 ओवरों में ही 70 रन जोड़ डाले, तो तभी बहुत हद तक साफ हो गया था कि मैच का ऊंट किस करवट बैठने जा रहा है. और जब डेविड वॉर्नर एक बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए, तब वहां से मैच एक औपचारकता में तब्दील हो चुका था. और इस औपचारिकता पर स्टीव स्मिथ (नाबाद 28 रन, 26 गेंद, 1 चौका) और मारकस स्टोइनिस (नाबाद 16 रन, 7 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का ) ने तीन ओवर पहले ही मुहर लगा दी. मैन ऑफ द मैच एडम जंपा (4-012-2) को चुना गया.
David Warner's excellent knock of 65 comes to an end.
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 28, 2021
The Sri Lankan skipper Shanaka gets his prized scalp.
#T20WorldCup | #AUSvSL | https://t.co/dkIIjDEJLc pic.twitter.com/IHrdRJImMq
श्रीलंका ने मुकाबले में 154 का लड़ने लायक स्कोर खड़ा किया था, लेकिन उसके गेंदबाजों ने मुकाबले की अहमियत के हिसाब से मानो एकदम क्लब स्तरीय गेंदबाजी की. स्पिनरों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया, लेकिन सभी पेसर हत्ते से उखड़े दिखायी पड़े और पहले ओवर से लेकर शॉर्ट-पिच गेंदें रखकर उन्होंने कंगारू ओपनरों को अच्छी खुराक देकर उनके सेट होने का अच्छा इंतजाम कर दिया. जब इन्होंने गेंद की लंबाई बदली, तो गेंद लगभग ओवर-पिच हो गयीं. जैसी एप्रोच बॉलरों की होनी थी, वह नहीं ही दिखी. एक बार सीमर भटके, तो सभी भटकते चले गए और ऑस्ट्रेलियाइयों ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया.
पहले सेशन में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 154 का स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 155 रन बनाने होंगे और यह ऐसा स्कोर है, जो कंगारुओं के लिए हासिल करना आसान नहीं होने जा रहा. उसके शीर्ष बल्लेबाजों की फॉर्म को देखते हुए. अगर ऑस्ट्रेलियाई शुरुआत में ही विकेट गंवा देते हैं, तो लंका के लिए अच्छी तस्वीर बन सकती है. पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब पैथम निसानका (7) जल्द ही लौट गए, लेकिन इस मुकाबले की सबसे अच्छी बात लंकाइयों की एप्रोच रही, जिन्होंने आखिर तक पॉजिटिव एप्रोच नहीं छोड़ी.
Sri Lanka end up with a score of 154/6.
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 28, 2021
Will it prove to be enough?
#T20WorldCup | #AUSvSL | https://t.co/dkIIjDEJLc pic.twitter.com/3qmTCPLdhu
तेज गति से रन बनाने की कोशिश की. इसमें अच्छा योगदान दिया पहले कुसल परेरा (35) और पिछले मैच के हीरो असालंका (35) ने. इन्होंने खुलकर स्ट्रोक खेले. इनके बाद भनुका राजपक्षे (33) ने भी ऐसी ही आक्रामक एप्रोच जारी रखी. कंगारुओं के लिए अच्छी बात यह रही कि काफी हद तक उनके लिए स्लॉग ओवर अच्छे रहे. रन गति कुछ कुंद हुई और श्रीलंका कोटे में 154 तक पहुंचने में ही सफल रहा. अगर आखिरी पांच ओवरों में और रन आते, तो श्रीलंका 15-20 रन और बना सकता था. स्टार्क, कमिंस और जंपा ने दो-दो विकेट लिए.
इससे पहले टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता और पहले श्रीलंका को बल्ला थमाया. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली टीम में कोई बदलाव नहीं किया. अच्छी बात यह है कि मिशेल मार्श और डेविड वॉर्नर दोनों ही फिट घोषित कर दिए गए. और ये दोनों ही ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत ही ज्यादा काम आए. खासकर डेविड वॉर्नर, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट की आगे के मैचों के लिए चिंता ही खत्म कर दी. चलिए मैच में खेलने जा रहीं दोनों की वास्तविक XI जान लीजिए:
“#SriLanka are a very good team. They're well coached. They have a lot of youth, a lot of enthusiasm.” ????#Australia coach Justin Langer knows his team will have to be on their toes against opposition on a four-game winning streak.#T20WorldCup https://t.co/ukGszGElZ4
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 28, 2021
ऑस्ट्रेलिया: 1. एरॉन फिंच (कप्तान) 2. मिशेल मार्श 3. स्टीव स्मिथ 4. डेविड वॉर्नर 5. ग्लेन मैक्सवेल 6. मारकस स्टोइनिस 7. मैथ्यू वेड (विकेटकीपर) 8. पैट कमिंस 9. मिशेल स्टॉर्क 10. एडम जंपा 11. जोश हैजलवुड
Toss news from Dubai
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 28, 2021
Australia have won the toss and will field first.
Who are you backing in this one? #T20WorldCup | #AUSvSL | https://t.co/dkIIjDEJLc pic.twitter.com/ayhN0OuFIr
श्रीलंका: 1.दसुन शनाका (कप्तान) 2. कुसल परेरा 3. पेथम निसानका 4. चरिथ असलांका 5. अविष्का फर्नांडो 6. भनुका राजपक्षे 7. वैनिंदु हसारंगा 8. चमिका करुणारत्ने 9. दुष्मंथा चमीरा 10. महीश थीक्षणा 11. लहिरु कुमारा
VIDEO:IPL में दो नई टीमें, भारी रकम खर्च करने वाले संजीव गोयनका इसे कारोबारी फैसला बता रहे
16.6: इस ओवर से पहले यहां से ऑस्ट्रेलिया को 24 गेंदों पर 15 रन की दरकार थी. और स्टोइनिस ने तीसरी गेंद पर लांग-ऑन के ऊपर से छक्का जड़कर मंजिल को और आसान बना दिया..81 मी. का छक्का. इस ओवर में आए..स्टोइनिस ने आखिरी गेंद पर चौका जड़ा..और ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से मैच जीत लिया..ओवर में आए 15 रन...शानदार जीत..
Two in two for Australia
- T20 World Cup (@T20WorldCup) October 28, 2021
#T20WorldCup | #AUSvSL | https://t.co/dkIIjDEJLc pic.twitter.com/Xv8KlB4f0I