विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2016

टी-20 विश्व कप : क्वालीफाइंग मुकाबले में अफगानिस्तान ने हांग कांग को 6 विकेट से हराया

टी-20 विश्व कप : क्वालीफाइंग मुकाबले में अफगानिस्तान ने हांग कांग को 6 विकेट से हराया
नागपुर: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने गुरुवार को टी-20 विश्व कप के ग्रुप बी के पहले दौर के क्वालीफाइंग मुकाबले में हांग कांग को छह विकेट से हरा दिया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हांग कांग की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने 18 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

अफगानिस्तान को अच्छी शुरुआत मिली। टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद (41) और नूर अली जादरान (35) ने पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी कर टीम की जीत पक्की कर दी थी। इसके बाद नाजिबुल्लाह जादरान (नाबाद 17) ने टीम को जीत दिलाई।

इससे पहले हांग कांग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंशुमन राथ (नाबाद 28) और रयान कैम्पवेल (27) की बदौलत 116 रन बनाए थे। बाकी कोई और बल्लेबाज अफगानिस्तान के गेंदबाजों खासकर मोहम्मद नबी का सामना नहीं कर पाया। नबी ने चार विकेट हासिल किए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com