विज्ञापन
13 minutes ago

Pakistan Participation In T20 World Cup 2026 Live Updates: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात के बाद घोषणा की थी कि T20 विश्व कप 2026 में पाकिस्तान की भागीदारी पर अंतिम निर्णय शुक्रवार (आज, 30 जनवरी 2026) या अगले सोमवार (2 फरवरी 2026) को लिया जाएगा. इस बीच, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ ने इस मुद्दे पर फिर राग छेड़ दिया है. इससे पहले मोहसिन नकवी ने बांग्लादेश के को लेकर आईसीसी पर निशाना साधते हुए कहा था, "बांग्लादेश एक बड़ा स्टेकहोल्डर है. इस मामले में उनके साथ गलत व्यवहार किया गया है.

फाइनल की समय-सीमा

पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने मीडिया को बताया था कि सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने यह संकेत दिया था कि फैसला आज या सोमवार तक सार्वजनिक कर दिया जाएगा. मुख्य चर्चा इस बात को लेकर है कि क्या पाकिस्तान टूर्नामेंट का बहिष्कार करेगा या केवल भारत के खिलाफ मैच नहीं खेलेगा.

Here are the LIVE Updates of Pakistan's Participation in the T20 World Cup 2026

Pakistan Final Call on T20 WC 2026 Participation: भारत के ख़िलाफ़ मैच का बायकॉट किया तो कितना नुक़सान हो सकता है

पाकिस्तान की टीम ऐसा नहीं कर सकती है. पहली बात तो यह है कि भारत-पाकिस्तान मैच से होने वाली आय आईसीसी के केंद्रीय कोष में जाती है, जिससे पाकिस्तान समेत विश्व क्रिकेट की मदद होती है. बीसीसीआई उस धन पर निर्भर नहीं है. मैच न खेलने से भारत की तुलना में पाकिस्तान को अधिक नुकसान होगा. 

Pakistan Final Call on T20 WC 2026 Participation: मोहसिन नकवी ने शहबाज शरीफ से क्या कहा

T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने की घोषणा से पहले पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ को मोहसिन नकवी का साफ़ संदेश. PTI के अनुसार, उन्होंने मीटिंग में पाकिस्तान के PM से कहा कि "ICC और सदस्य बोर्ड के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखना जरूरी है."

Pakistan in T20 WC 2026: नकवी ने ट्वीट में नवाज शरीफ बताया था प्रधानमंत्री

PCB चीफ ने पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ को नवाज शरीफ कहकर सोशल मीडिया पर एक गलती कर दी थी. बाद में उन्होंने गलती सुधार ली, लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा था.

नकवी ने ट्वीट किया था, "प्रधानमंत्री मियां मुहम्मद नवाज शरीफ के साथ एक अच्छी मीटिंग हुई. मैंने उन्हें ICC मामले के बारे में बताया, और उन्होंने निर्देश दिया कि हम सभी विकल्पों पर विचार करते हुए इसे सुलझाएं. यह तय हुआ कि आखिरी फैसला शुक्रवार या अगले सोमवार को लिया जाएगा."

Pakistan Participation In T20 World Cup 2026 Live Updates: कोलंबो के उड़ान के लिए टिकट बुक

पाकिस्तान की T20 विश्व कप 2026 में भागीदारी को लेकर चल रही अटकलों के बीच एक बड़ा संकेत है. कथित तौर पर, पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों सलमान अली आगा और अन्य ने कोलंबो के उड़ान के लिए टिकट बुक कर लिए हैं, जहां टीम को अपने सभी निर्धारित मैच खेलने हैं.

Pakistan Participation In T20 World Cup 2026 Live Updates: आज हो सकता है बड़ा ऐलान

पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने मीडिया को बताया था कि सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने यह संकेत दिया था कि फैसला आज या सोमवार तक सार्वजनिक कर दिया जाएगा. मुख्य चर्चा इस बात को लेकर है कि क्या पाकिस्तान टूर्नामेंट का बहिष्कार करेगा या केवल भारत के खिलाफ मैच नहीं खेलेगा.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com