विज्ञापन
This Article is From May 01, 2024

भारत नहीं बल्कि इन 4 टीमों के बीच होगा T20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल, माइकल वॉन की भविष्यवाणी

T20 World Cup 2024 Semi-finalist Prediction , इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने चौंकाते हुए टॉप 4 टीमों में लेकर भविष्यवाणी की है जो इस बार सेमीफाइनल खेल सकती है

भारत नहीं बल्कि इन 4 टीमों के बीच होगा T20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल, माइकल वॉन की भविष्यवाणी
 Michael Vaughan on T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 Semi-finalist Prediction : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan Prediction on T20 World cup 2024) ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है. माइकल वॉन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर कर उन 4 टीमों के नाम का ऐलान किया है, जो इसबार के टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने चौंकाते हुए टॉप 4 टीमों में भारत का नाम नहीं लिया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर माइकल वॉन ने लिखा, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मेरी सेमीफाइनल लिस्ट में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीम." यानी माइकल वॉन को लगता है कि इस बार के टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम नहीं पहुंचेगी. 

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने दो बार जीता है टी-20 वर्ल्ड कप 

बता दें कि इंंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम ने दो बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है तो वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार खिताब जीतने में सफल रही है. इसके अलावा साउथ  अफीकी टीम एक बार फिर टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि माइकल वॉन ने सेमीफाइनल को लेकर जो भविष्यवाणी की है, वह सच साबित होती है या नहीं,

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 फॉर्मेट (Format of ICC T20 World Cup 2024)
बता  दें कि इस बार मेजबान वेस्टइंडीज और यूएसए है. जहां टी-20 वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे. इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं. टी-20 वर्ल्ड कप 1 जून से 20 जून तक खेला जाएगा. सभी 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 8 में पहुंचेंगी. इसके बाद फिर 8 टीमों को सुपर 8 राउंड में मैच खेलने हैं. सुपर 8 में भी टीमों को 4-4 के साथ दो ग्रुप में रखा जाएगा. सुपर 8 में दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. इसके बाद फिर सेमीफाइनल मैच जीतने वाली टीम आपस में फाइनल मुकाबला खेलेगी.

वर्ल्ड कप  ग्रुप (ICC )
ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए 
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान 
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी 
 ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल

ये भी पढ़े-  Team India: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com