
IND vs PAK T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान जब रविवार को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप ए मैच में आमने-सामने होंगें, तो दुनिया भर की नजरें इस मैच पर होंगी. दोनों टीमें टी20 विश्व कप के इतिहास में आठवीं बार एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. साल 2007 में हुए टी20 विश्व कप में ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान पहली बार एक दूसरे से भिड़े थे और भारत ने वह मैच बॉल- आउट से जीत था. उसके बाद से दोनों देश छह बार भिड़ चुके हैं. इस दौरान टीम इंडिया को सिर्फ एक बार हार का सामना करना पड़ा है, जबकि पांच बार उसने जीत दर्ज की है. भारत का पाकिस्तान के खिलाफ आंकड़ा भारी है और जब टीम रविवार को भिड़ेंगी तो टीम इंडिया के फैंस चाहेंगे कि रोहित शर्मा एंड कंपनी ना सिर्फ जीत दर्ज करे, बल्कि सुपर-8 के लिए अपनी राह भी आसान करे.
कब-कब भिड़े भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan T20 World Cup Head to Head Stats)
भारत और पाकिस्तान सबसे पहले 2007 में ग्रुप स्टेज में एक दूसरे से भिड़े थे और उस मैच में भारत ने बॉल-आउट में पाकिस्तान को हराया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रन बनाए थे और इसके जवाब में पाकिस्तान भी 141 रन बनाने में सफल हुई थी.
इसके बाद भारत-पाकिस्तान 2007 विश्व कप के फाइनल में भिड़े थे. फाइनल में भारत ने ना सिर्फ पाकिस्तान को 5 रन से हराया था बल्कि टी20 विश्व कप का खिताब भी अपने नाम किया था. फाइनल में भारत ने 157 रन बनाए थे और इसके जवाब में पाकिस्तान 152 रन ही बना पाई थी.
साल 2012 में दोनों देश एक बार फिर आमने-सामने आए थे. इस दौरान भारत ने पहले बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तान को 128 रनों पर रोका था. इसके जवाब में भारत ने कोहली की नाबाद 78 रनों की पारी के 17 ओवर में ही 8 विकेटे से यह मुकाबला अपने नाम किया था.
भारत और पाकिस्तान इसके बाद 2014 में एक दूसरे से भिड़े थे. ढाका में हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 7 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 9 गेंद रहते ही 7 विकेट से यह मैच जीत लिया था.
भारत और पाकिस्तान इसके बाद साल 2016 में ग्रुप स्टेज में भिड़े थे. कोलकाता में हुए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा था. बारिश के चलते यह मैच 18-18 ओवरों में का हुआ था और पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 13 गेंद रहते ही 6 विकेट से मैच अपने नाम किया था.
हालांकि, इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा था. दुबई में हुए टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था. यह आईसीसी टूर्नामेंट में पहली बार था, जब टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा हो.
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में मिली हार का बदला लेने में ज्यादा समय नहीं लगाया और मेलबर्न में जब दोनों देश 2022 में एक दूसरे से भिड़े थे, तब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराया था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे और इसके जवाब में भारत ने छह विकेट खोकर यह मैच अपने नाम किया थ ा.
बात अगर टी20 अंतरराष्ट्रीय की करें तो दोनों देश 12 बार एक दूसरे से भिड़े हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 8 बार जीत दर्ज की है जबकि तीन बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है. वहीं एक बार मैच टाई पर खत्म हुआ है.
कोहली ने नाम हैं सबसे अधिक रन
विराट कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. कोहली ने 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 488 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली का औसत 81.33 का रहा है जबकि उनका स्ट्राइक रेट 123.85 का रहा है. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर युवराज सिंह हैं, जिन्होंने 8 मैचों में 155 रन बनाए हैं. वहीं मोहम्मद रिज़वान पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रिज़वान ने भारत के खिलाफ 4 मैचों में 65.66 की औसत और 123.12 की स्ट्राइक रेट से 197 रन बनाए हैं.
किसने झटके हैं सबसे अधिक विकेट
बात अगर गेंदबाजों की करें तो पाकिस्तान के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय भुवनेश्वर कुमार हैं, जिन्होंने 7 मैचों में 11 विकेट झटके हैं. जबकि हार्दिक पांड्या इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं जिन्होंने 6 मैचों में 11 विकेट लिए हैं. वहीं उमर गुल भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज हैं. उमर गुल ने 6 मैचों में 11 विकेट लिए हैं जबकि लिस्ट में दूसरे स्थान पर मोहम्मद नवाज हैं जिन्होंने 3 मैचों में 6 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: आखिरी गेंद...मिस्बाह रन आउट, फिर 'तीर' लगे निशाने पर...जब भारत-पाक मैच में रोमांच की सारी हदें हुई थी पार
यह भी पढ़ें: IND vs PAK, T20 World Cup: कोहली के इस बवाली रिकॉर्ड से दहशत में पाकिस्तान, विराट का बल्ला एक बार फिर उगलेगा आग!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं