
T20 World Cup 2022 सुपर 12 Points Table: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज 16 अक्टूबर से हो गया है. 16 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर तक पहला राउंड खेला गया था. वहीं, 22 अक्टूबर से लेकर 6 नवंबर तक सुपर 12 राउंड के मैच खेले जाएंगे. सुपर 12 के ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, श्रीलंका और आयरलैंड की टीमें हैं, तो वहीं ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, ज़िम्बाब्वे और नीदरलैंड्स की टीम है. बता दें कि दोनों ग्रुप से टॉप 2-2 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी. जिसके बाद सेमीफाइनल जीतने वाली टीमें 13 नवंबर को MCG में फाइनल मैच खेलेगी. बता दें कि अब तक सभी टीमों ने कम से कम अपने ग्रुप में 1-1 मैच खेल लिया है. बड़ी टीमों की बात करें तो भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और इंग्लैंड ने अपने-अपने मैच जीत लिए हैं.
T20 World Cup 2022 सुपर 12 Points Table 25 अक्टूबर तक के अंपडेट
Super 12 standings with each team having played one game 📊#T20WorldCup pic.twitter.com/0SF2m8moPm
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 25, 2022
IND vs PAK : भारत ने पाकिस्तान को हराकर देशवासियों को दिया दिवाली का 'विराट' तोहफा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं