
T20 World Cup Oman vs Bangladesh, 6th Match: बांग्लादेश के 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन ही बना सकी.बांग्लादेश को अहम मैच में 26 रन से जीत मिल गई, ओमान की ओर से जतिंदर सिंह ने 33 गेंद पर 40 रन की पारी खेली, इसके अलावा कश्यप प्रजापति ने 21 रन बनाए. इन दो बल्लेबाजों के आउट होते ही बांग्लादेश की टीम मैच को अपने कब्जे में करने में सफल रही. बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. इसके अलावा शाकिब ने भी कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे. मुस्तफिजुर और शाकिब की घातक गेंदबाजी के सामने ओमान के बल्लेबाज एक के एक पवेलियन लौटते चले गए और आखिर में रन ही बना सकी. इस जीत के साथ बांग्लादेश के सुपर 12 में पहुंचने की उम्मीद बची हुई है. शाकिब को ही मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. शाकिब ने बल्लेबाजी के दौरान भी 42 रन की शानदार पारी खेली थी. स्कोरकार्ड
Bangladesh bounce back strong after their defeat against Scotland #T20WorldCup | #BANvOMN | https://t.co/rTUjdFgCF4 pic.twitter.com/nPIZRxzAtZ
— ICC (@ICC) October 19, 2021
They made a good fight of it for a while but #Oman just didn't have the depth to keep going.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) October 19, 2021
बांग्लादेश ने बनाए 153 रन
ग्रुप बी के छठे मैच में बांग्लादेश ने ओमान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 153 रन ही बना सकी. बांग्लादेश की ओर नईम शेख ने सबसे ज्यादा 64 रन की पारी खेली. नईम के अलावा शाकिब ने 42 रन बनाए. इन दो बल्लेबाजों के अलावा दूसरा बल्लेबाज क्रीज पर जम नहीं पाया. दोनों ने मिलकर 80 रन की साझेदारी की जिसके चलते बांग्लादेश की टीम शुरूआती सफलता के बाद संभल पाई. बांग्लादेश के दो विकेट 21 रन पर ही गिर गए थे. इसके बाद तीसरा विकेट 101 रन पर शाकिब के रूप में गिरा था. ओमान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. फैयाज बट ने 3 विकेट लिए तो वहीं बिलाल खान और कलीमुल्लाह के खाते में 2-2 विकेट आए.
नईम शेख ने जमाया अर्धशतक
64 रन की शानदार पारी खेलने के बाद नईम आउट होकर पवेलियन लौट गए. वहीं, अफीफ के रूप में बांग्लादेश को पांचवां झटका लगा था. अफीफ केवल 1 रन ही बना सके. 120 रन के स्कोर पर अफीफ आउट होकर पवेलियन लौट. इससे पहले नुरुल हसन भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए थे. नुरूल से पहले शाकिब ने नईम के साथ पारी संभाली और टीम के स्कोर को 100 रन तक ले जाने में सफल रहे. शाकिब 42 रन बनाकर रन आउट हो गए. 101 रन के स्कोर पर शाकिब रन आउट होकर पवेलियन लौटे.
Oman vs BAN: अमोन का गेंदबाज बना 'सुपरमैन' अपनी ही गेंद पर लिया खतरनाक कैच, देखें Video
नईम शेख ने अहम मैच में अर्धशतक जमाने का कमाल किया. पहला मैच हारने के बाद बांग्लादेश टीम दवाब में है. अब ओमान के खिलाफ मैच को हर हाल में बांग्लादेश टीम जीतना चाहेगी. वहीं ओमान बांग्लादेश को कड़ी टक्कर देकर उलटफेर करने के बारे में सोच रहा होगा. बता दें कि टूर्नामेंट के पहले मैच में बांग्लादेश को स्कॉटलैंड ने 6 रन से हरा दिया था. सुपर 12 में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को हर हाल में यह मैच जीतने होंगे.
Bangladesh have won the toss and elected to bat#BANvOMN #T20WorldCup pic.twitter.com/nqdl14geOD
— ICC (@ICC) October 19, 2021
प्लेइंग इलेवन
ओमान: जतिंदर सिंह, आकिब इलियास, कश्यप प्रजापति, जीशान मकसूद (सी), मोहम्मद नदीम, अयान खान, संदीप गौड़, नसीम खुशी (विकेटकीपर), कलीमुल्ला, फैयाज बट, बिलाल खान
बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन
लिटन दास, मोहम्मद नईम, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, नुरुल हसन (विकेटकीपर), महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
ये भी पढ़ें
IEng vs Ind warm-up: पहले वॉर्म-अप मैच में ही भुवनेश्वर ने खुद पर खड़े कर लिए ये 3 सवाल
ऑयरलैंड के कर्टिस कैंफर हैट्रिक को भी पार कर गए, विश्व कप इतिहास में कोई ऐसा नहीं कर सका Video
T20 World Cup: शेन वॉर्न ने चुनी अपनी ऑस्ट्रेलियाई फाइनल XI, फैंस से पूछे ये 2 सवाल'
T20 World Cup: हार्दिक ने बयां किया धोनी के साथ रिश्ता, बुरे दिनों में माही ने ऐसे की मदद
VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं