आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) का रोमांच अपने चरम पर है. क्रिकेट के इस बड़े टूर्नामेंट में अबतक 20 मुकाबले खेले जा चूके हैं, वहीं फाइनल सहित 25 मुकाबले और खेले जाने वाले हैं. क्रिकेट के इस महाकुंभ में भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला बीते रविवार को पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ दुबई में खेला था. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच के लिए अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की जगह 30 वर्षीय मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को टीम में वरीयता दी गई, लेकिन वह इस मुकाबले में कुछ खास कारनामा नहीं दिखा पाए.
पाकिस्तान के खिलाफ चक्रवर्ती के फेल होने के बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले के लिए रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया जा सकता है. अश्विन ने देश के लिए T20 वर्ल्ड कप में अबतक सर्वाधिक सफलता प्राप्त की है. अश्विन ने टीम इंडिया के लिए T20 वर्ल्ड में 15 मैच खेलते हुए 15 पारियों में 16.70 की एवरेज से 20 चटकाए हैं. क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अश्विन के इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें एक बार फिर से मौका दिया गया है.
बता दें T20 क्रिकेट का प्रारूप हमेशा से ही युवाओं का माना गया है. दरअसल क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में खिलाड़ियों को हमेशा चुस्त-दुरुस्त और सतर्क रहना पड़ता है. T20 मैच के दौरान खिलाड़ी ने मैदान में थोड़ी सी भी ढीलवाई दिखाई तो पलक झपकते ही मैच हाथ से दूर निकल जाता है. भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की मौजूदा उम्र 35 साल है. वह देश के लिए काफी लंबे समय से T20 क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, लेकिन उन्हें मौजूदा T20 वर्ल्ड कप के लिए अचानक ही भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया.
बता दें आईसीसी का यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट दो साल में एक बार खेला जाता है. यानी T20 वर्ल्ड कप 2024 में अश्विन की उम्र 37 साल हो जाएगी. ऐसे में उनका क्रिकेट के इस सबसे तेज प्रारूप में खेलना लगभग नामुमकिन सा हो जाएगा. वहीं भारतीय टीम में इन दिनों प्रतिस्पर्धा भी काफी बढ़ गई है. इसके अलावा T20 वर्ल्ड कप 2024 तक अश्विन को अपनी फिटनेस बनाए रखना भी एक चुनौती रहेगी. ऐसे में शायद ही उन्हें दोबारा कभी T20 वर्ल्ड कप के लिए बतौर खिलाड़ी भारतीय टीम में मौका मिले.
IPL: भारी रकम खर्च करने वाले संजीव गोयनका इसे कारोबारी फैसला बताया
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं