T20 World Cup 2021 Points Table: भारत ने स्कॉटलैंड के खिलाफ शानदार जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद को बनाए रखा है. भारत ने हरफनमौला खेल का प्रदर्शन करते हुए टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के मैच में स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखी है. पूरा मैच 24 . 1 ओवर तक चला. भारत ने पहले स्कॉटलैंड को 17 . 4 ओवर में 85 रन पर आउट कर दिया और उसके बाद 6 . 3 ओवर में मैच जीत लिया. इससे भारत का नेट रनरेट प्लस 1 . 619 हो गया जो ग्रुप की छह टीमों में सर्वश्रेष्ठ है. पहले स्थान पर काबिज पाकिस्तान का नेट रनरेट भी प्लस 1 . 065 है. अफगानिस्तान के नेट रनरेट प्लस 1 . 481 को पीछे छोड़ने के लिये भारत को लक्ष्य 7 . 1 ओवर में हासिल करना था.
ग्रुप 2 मैच जीत हार प्वाइंट्स नेट रन रेट
1.पाकिस्तान 4 4 0 8 +1.065
2. न्यूजीलैंड 4 3 1 6 +1.277
3. भारत 4 2 2 4 +1.619
4. अफगानिस्तान 4 2 2 4 +1.481
5. नामीबिया 4 1 3 2 -1.851
6. स्कॉटलैंड 3 0 4 0 -3.494
IND vs AFG: हार्दिक और शहजाद की टक्कर देख हंस पड़ी Team India, पांड्या को भी आई हंसी, देखें videoI
************************************************************************
ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 में अबतक ग्रुप 1 में कौन सी टीम है टॉप पर
वहीं, ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीकी टीम में से कोई एक टीम सेमीफाइनल में जाने वाली दूसरी टीम बनेगी. इंग्लैंड पहले से ही सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने में सफल हो गए हैं.
ग्रुप 1 मैच जीत हार प्वाइंट नेट रन रेट
1.इंग्लैंड 4 4 0 8 +3.183
2.ऑस्ट्रेलिया 4 3 1 6 +1.031
3.अफ्रीका 4 3 1 6 +0.742
4.श्रीलंका 5 2 3 4 -0.269
5.वेस्टइंडीज 4 1 3 2 --1.558
6 बांग्लादेश 5 0 5 0 -2.383
राहुल द्रविड़ बने टीम इंडिया के कोच, बीसीसीआई का आधिकारिक ऐलान
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 17 अक्टूबर से ही हो चुका था. 22 अक्टूबर तक टूर्नामेंट के शुरूआती राउंड खेले गए थे जिसमें स्कॉटलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और नीमीबिया की टीम सुपर 12 राउंड में क्वालिफाई करने में सफल रही है. अब टूर्नामेंट का अहम राउंड खेला जा रहा है. टी-20 वर्ल्ड कप में 12 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप 1 में AUS, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं, दूसरी तरफ ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, नामीबिया, न्यूज़ीलैंड और अफगानिस्तान की टीम शामिल है.
VIDEO: IPL 2021: अगले साल से IPL में 2 नई टीमें, नए खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं