डेविड वॉर्नर बनें 'प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट', पढ़ें कैसा रहा उनका T20 वर्ल्ड कप 2021

T20 वर्ल्ड कप 2021 में उम्दा प्रदर्शन के लिए आईसीसी ने डेविड वॉर्नर को 'प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' के खास पुरस्कार से नवाजा है. 

डेविड वॉर्नर बनें 'प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट', पढ़ें कैसा रहा उनका T20 वर्ल्ड कप 2021

डेविड वॉर्नर बनें 'प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट'

खास बातें

  • डेविड वॉर्नर बनें 'प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट'
  • T20 वर्ल्ड कप 2021 में सर्वाधिक रन बनाने वाले रहे दूसरे बल्लेबाज
  • वॉर्नर के नाम रहा T20 वर्ल्ड कप 2021 में सर्वाधिक चौका जड़ने का रिकॉर्ड
दुबई:

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) का समापन हो चूका है. इस बार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australian Men's Cricket Team) ने सबको चौकाते हुए T20 वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाया है. दरअसल T20 वर्ल्ड कप 2021 के शुरू होने से पहले क्रिकेट विशेषज्ञों की राय थी कि इस बार भारत या इंग्लैंड क्रिकेट टीम विजेता बन सकती. इसके अलावा अन्य कुछ विशेषज्ञों की राय थी कि इन दोनों टीमों के अलावा वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड या पाकिस्तान की टीम भी इस बार T20 वर्ल्ड कप का खिताब उठा सकती है, लेकिन दिग्गजों को चौकाते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम T20 वर्ल्ड कप इतिहास की पहली खिताब जीतने में कामयाब रही. 

कंगारू टीम की इस खिताबी जीत में सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का प्रमुख योगदान रहा. उन्होंने T20 वर्ल्ड कप 2021 में अपनी टीम के लिए सात मैच खेलते हुए सात पारियों में 48.16 की एवरेज से 289 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतकीय पारियां भी निकली. T20 वर्ल्ड कप 2021 में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन नाबाद 89 रन रहा. 

कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर की पहली तस्वीर, कुछ ऐसे आए नजर..


T20 वर्ल्ड कप 2021 में वॉर्नर के बल्ले से कुल 32 चौके और 10 छक्के भी निकले. वह इस सीजन में सर्वाधिक चौके लगाने वाले पहले खिलाड़ी रहे. इसके अलावा वह इस टूर्नामेंट सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी रहे. ऐसे में पूरे टूर्नामेंट के दौरान धमाल मचाने के लिए आईसीसी ने उन्हें 'प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' के खास पुरस्कार से नवाजा है. 

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने डेविड वॉर्नर को लेकर की भविष्यवाणी, IPL में इस टीम के बन सकते हैं कप्तान

बता दें T20 वर्ल्ड कप 2021 में सर्वाधिक रन बनाने का कारनामा 27 वर्षीय पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के नाम दर्ज रहा. उन्होंने इस सीजन अपनी टीम के लिए छह मैच खेलते हुए छह पारियों में कुल 303 रन बनाए. इसके बावजूद उन्हें 'प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' के खिताब से नवाजा नहीं गया. इसपर पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सवाल भी उठाए हैं.

T20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया का वनवास खत्म

. ​

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com