विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2021

T20 WC Final AUS vs NZ: कीवी बल्लेबाज ने मारा छक्का, दर्शक दीर्घा में शख्स नहीं ले पाया कैच, दूसरे फैन को आया गुस्सा, देखें Video

T20 WC Final AUS vs NZ: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup Final) में एक ऐसा नजारा देखने को मिली जिसने फैन्स को हैरान कर दिया. दरअसल आमतौर पर खिलाड़ी के द्वारा कैच छोड़ने पर कप्तान को निराश होते हमने देखा है लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर अपनी हंसी नहीं रूकेगी

T20 WC Final AUS vs NZ: कीवी बल्लेबाज ने मारा छक्का, दर्शक दीर्घा में शख्स नहीं ले पाया कैच, दूसरे फैन को आया गुस्सा, देखें Video
कीवी बल्लेबाज ने मारा छक्का, दर्शक दीर्घा में बैठा शख्स नहीं ले पाया कैच, दूसरे फैन को आया गुस्सा

T20 WC Final AUS vs NZ: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup Final) में एक ऐसा नजारा देखने को मिली जिसने फैन्स को हैरान कर दिया. दरअसल आमतौर पर खिलाड़ी के द्वारा कैच छोड़ने पर कप्तान को निराश होते हमने देखा है लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर अपनी हंसी नहीं रूकेगी. दरअसल कीवी टीम के ओपनर डेरेल मिशेल ने तीसरे ओवर में ग्लेन मैक्सवेल की पहली गेंद पर आसमानी छक्का लगाया, जो सीधे दर्शक दीर्घा में बैठे एक फैन के पास गेंद चली गई. फैन को पकड़ने की कोशिश की लेकिन कैच लपक नहीं पाया. जिससे वह फैन काफी निराश हो गया. ऐसे में इसके बाद जो हुआ उसे देखकर आप लोटपोट हो जाएंगे.

IPL से मिलने वाला पैसा क्रिकेट के दूसरे फार्मेट को चलाने में अहम: रवि शास्त्री ने NDTV से कहा

हुआ ये कि पास में खड़ा एक शख्स अपने साथी के द्वारा कैच नहीं लेने से निराश हो गया और उसे समझाने लगा कि आपको कैच कैसे लेनी चाहिए थी. जिससे कैच छोड़ने वाला शख्स निराश हो गया. आईसीसी ने इसका वीडियो भी शेयर किया है. 

बता दें कि डेरेल मिशेल फाइनल मैच में कोई खास नहीं कर पाए और केवल 11 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने. इससे पहले आस्ट्रेलिया ने  फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. आस्ट्रेलियाई टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि न्यूजीलैंड टीम में टिम सीफर्ट ने डेवोन कोंवे की जगह ली है.

उनादकट ने तूफानी पारी का Video किया शेयर, तो मचा बबाल, बोले, मैं तो बस ऐसे ही...'

टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल 2021 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने शानदार खेल दिखाकर फाइनल तक का सफर तय किया. दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में एक ऐसी टीम को हराया जो इस खिताब को जीतने की प्रबल दावेदार थी. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाने का कमाल किया तो वहीं न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही थी. 

VIDEO:  न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, कई खिलाड़ियों को दिया गया आराम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com