विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2021

IPL से मिलने वाला पैसा क्रिकेट के दूसरे फार्मेट को चलाने में अहम: रवि शास्त्री ने NDTV से कहा

भारतीय टीम के कोच पद का कार्यकाल खत्म होने के बाद रवि शास्त्री (Ravi Shastri )ने NDTV से बात की और अपने कार्यकाल के असफलता और सफलता पर खुलकर अपनी राय रखी

रवि शास्त्री ने टी-20 वर्ल्ड कप की विफलता पर रहा, हर कोई परफेक्ट नहीं होता

भारतीय टीम के कोच पद का कार्यकाल खत्म होने के बाद रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने NDTV से बात की और अपने कार्यकाल के असफलता और सफलता पर खुलकर अपनी राय रखी. शास्त्री ने कहा कि 7 साल से इस टीम के साथ जुड़ा रहा और यह यात्रा शानदार रही. शास्त्री ने आगे ये भी कहा कि मैंने इंग्लैंड दौरे पर ही सोच लिया था कि टी-20 वर्ल्ड कप उनका आखिरी टूर्नामेंट बतौर कोच होगा. शास्त्री ने टी-20 वर्ल्ड कप में मिली असफलता को लेकर बात की और डॉन ब्रैडमैन का उदाहरण देते हुए कहा कि, ब्रैडमैन अपनी आखिरी पारी में 0 पर आउट हो गए थे, यदि वो चौका जमा देते तो उनका औसत 100 का रहता. हर कोई परफेक्ट नहीं होता. शास्त्री ने अपने कार्यकाल में विदेशी जमीन पर मिली टेस्ट सीरीज जीत को लेकर कहा कि, मेरे कार्यकाल में टीम ने बड़ी सीरीज विदेशी जमीन पर जीती. हमने एक टीम के तौर पर कमाल का खेल दिखाया है. यह एक महान टीम है. मुझे गर्व है कि मैं इस टीम में कोच के तौर पर इतने लंबे समय तक रहा. 

उनादकट ने तूफानी पारी का Video किया शेयर, तो मचा बबाल, बोले, मैं तो बस ऐसे ही...'

टी-20 वर्ल्ड कप में विफलता पर 

भारतीय टीम के पूर्व कोच शास्त्री ने सीधे तौर पर टी-20 वर्ल्ड कप में विफलता को स्वीकारा और कहा कि इसमें मैं कोई बहाना नहीं बनाना चाहता. हमने पाकिस्तान के खिलाफ खराब खेल दिखाया है. पाकिस्तान ने हमसे अच्छा खेला, न्यूजीलैंड के खिलाफ हमने विश्वास के साथ नहीं खेला. टी-20 क्रिकेट में आप पहले दो मैच हार जाते हैं तो फिर क्वालीफाई करना मुश्किल हो जाता है.

मोहम्मद शमी पर हुए ऑनलाइन ट्रोलिंग पर शास्त्री बोले

शास्त्री ने मोहम्मद शमी पर हुए सोशल मीडिया पर  हमले को लेकर बात की और कहा कि शमी काफी समय से हमारे साथ हैं और वह टीम इंडिया की सफलता में सबसे अहम रहा. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में शमी ने ईशांत शर्मा के साथ मिलकर टीम के लिए शानदार काम किया. मैंने इसके बारे में मुझे बाद में पता चला लेकिन यह बिल्कुल ही गलत रहा. शास्त्री ने कोहली के कदम को भी शानदार बताया, जिस तरह से कोहली ने आगे आकर इस बारे में बात की वह शानदार था.  

T20 World Cup: भारतीय पूर्व विकेटकीपर ने कहा, वर्तमान में टीम इंडिया का खेल टी20 में बहुत पीछे

विराट कोहली पर शास्त्री ने कहा
कोहली को लेकर शास्त्री ने कहा कि, इतने समय उसके साथ रहने के बाद मैं उन्हें समझा है. उनके अंदर वर्ल्ड में बेस्ट बनने की चाहत है. उसके अंदर जोश है, वह वर्ल्ड में बेहतरीन क्रिकेटर बनने का. इसके लिए वह मेहनत करता है और जो संभव हो इसके लिए वह मेहनत करता है. नो शॉर्टकट, वर्तमान में वह टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा ब्रांड एंबेसडर है. 

आईपीएल को लेकर शास्त्री बोले
आईपीएल पर भी शास्त्री ने बात की और कहा कि, आईपीएल से होने वाले मुनाफा के कारण क्रिकेट के अन्य प्रारूपों को जीवित रखने की कोशिश की जा रही है. टी20 फ्रेंचाइजी लीग के बारे में बात करते हुए शास्त्री ने कहा, "मुझे लगता है कि आईपीएल बेहद महत्वपूर्ण है. मुझे परवाह नहीं है कि लोग क्या सोचते हैं. आपको इसे करना होगा और फिर पैसा कमाना होगा, इसे तिजोरी में लाना होगा और फिर इसे खेल के विभिन्न प्रारूपों में, जमीनी स्तर पर, घरेलू क्रिकेट स्तर पर, खेल को जीवित रखने के लिए फैलाना होगा. भारत के निवर्तमान कोच रवि शास्त्री ने टी 20 विश्व कप से टीम के बाहर होने के बाद एनडीटीवी को बताया. विराट कोहली के पीछे हटने पर, उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से कप्तान के तौर पर पीछे हटने का यह सही समय है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com