ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच जारी 'द एशेज' का चौथा टेस्ट मुकाबला बीते पांच जनवरी से नौ जनवरी के बीच सिडनी स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला गया. इस मुकाबले में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया एक और बड़ी जीत हासिल करते करते रह गई. दरअसल मेहमान टीम इंग्लैंड के निचले क्रम के खिलाड़ी यह मुकाबला ड्रा करवाने में कामयाब रहे.
मैच के दौरान एक समय इंग्लैंड की टीम यह टेस्ट मुकाबला आराम से ड्रा करवाती हुई नजर आ रही थी. टीम के लिए जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो मैदान में टिके हुए थे, लेकिन यहां से असल रोमांच शुरू हुआ. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के लिए 85वां ओवर कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) लेकर आए. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इस ओवर की चौथी गेंद पर पहले पहल बटलर को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके पश्चात् उन्होंने एक गेंद के अंतराल के बाद वुड को भी ड्रेसिंग रूम का रास्ता दिखाया.
Who else but Pat Cummins? ????
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 9, 2022
Two lethal inswingers brings two wickets and Australia are up and about! #OhWhatAFeeling#Ashes | @Toyota_Aus pic.twitter.com/2oee4kVhwW
आंखें झुकी थी, लेकिन तालियों की गड़गड़ाहट बयां कर रही थी खिलाड़ी का कद, देखें Video
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दोनों ही खिलाड़ियों को एलबीडब्ल्यू करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. कमिंस के इस उम्दा स्पेल के बाद इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 218 रन हो गए. इसके पश्चात लगा कि ऑस्ट्रेलिया यह मुकाबला भी आराम से जीत जाएगा, लेकिन ऐसा न हो सका.
मेहमान टीम इंग्लैंड के निचले क्रम के खिलाड़ियों ने विकेट पर धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए सिडनी टेस्ट को ड्रा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 3-0 की बढ़त बनाए हुए है.
NZ vs BAN: पहली पारी में न्यूजीलैंड ने खड़ा किया रनों का पहाड़, कैप्टन लैथम और कॉनवे चमके
इस सीरीज का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला आगामी 14 जनवरी से 18 जनवरी के बीच होबार्ट (Hobart) स्थित ब्लंडस्टोन एरिना (Blundstone Arena) में खेला जाएगा. यह मुकाबला दिन-रात्रि मुकाबला होगा.
टेनिस खिलाड़ी नोवोक जोकोविच का वीजा ऑस्ट्रेलिया ने रद्द किया, जानिए क्या है पूरा विवाद
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं