आईपीएल 2022 के पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, Qualifier 1 -) को 7 विकेट से शानदार जीत मिली. राजस्थान के खिलाफ मैच में गुजरात के डेविड मिलर ने तूफानी 68 रन बनाकर महफिल लूट ली. लेकिन इसके अलावा दूसरी और राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग (Riyan Parag attitude) भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल गुजरात के खिलाफ मैच के दौरान जब अश्विन के चलते रियान पराग रन आउट हए तो वो अपने सीनियर खिलाड़ी पर आग बबूला होते दिखे थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके ऐसे व्यवहार की निंदा की थी.
पहले David Miller ने लगातार 3 छक्का जड़कर दिलाई जीत, फिर राजस्थान रॉयल्स को कहा 'सॉरी'
हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब
यही नहीं मैच के दौरान गुजरात की पारी के 16वें ओवर की चौथी गेंद मिलर द्वारा मारे गए बेहतरीन शॉट पर बाउंड्री लाइन पर डाइव मारकर गेंद को रोकने की शानदार कोशिश की थी लेकिन उसी समय अपने साथी खिलाड़ी पर भी गिस्सा झाड़ते दिखे थे.
@ParagRiyan check ur stats in batting ur calling urself finisher /alrounder all u do is catch practice pic.twitter.com/TInt2B0Gud
— retired Indian fan (@Sivasakthisrini) May 24, 2022
नके इसी गुस्से वाले एटीट्यूड को देखकर फैन्स ने सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना की थी. लेकिन भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने उनके ऐसे एटीट्यूड की सराहना ट्वीट करके की है. दरअसल सूर्यकुमार ने गुजरात के खिलाफ मैच के दौरान रियान पराग के गुस्से वाले एटीट्यूड को देखकर ट्वीट किया और लिखा, 'मैदान पर गजब का रवैया.'
गुजरात को फाइनल पहुंचाकर कप्तान हार्दिक पंड्या गदगद, टीम की सफलता को लेकर कही दिल छूने वाली बात
— Riyan Paragg (@ParagRiyan) May 25, 2022
Showing aggression to senior players is amazing attitude?? Common Surya we expect better views from you
— Aadil Nalband (@NalbandAadil) May 24, 2022
Riyan Parag will never make it to indian team with this attitude
— time square ???????? (@time__square) May 24, 2022
Riyan Parag abusing Padikkal for absolutely no reason
— Aditya (Siraj out) (@aditya__88) May 24, 2022
This kid is going to get hurt real bad one day in front of his daddy #GTvsRR
सूर्यकुमार के इस ट्वीट पर पराग ने भी रिएक्ट किया और कमेंट करते हुए दे ताली वाली इमोजी शेयर की है. लेकिन दूसरी ओर फैन्स सूर्यकुमार यादव को सलाह दे रहे हैं कि युवा खिलाड़ी को उनके ऐसे एटीट्यूड की तारीफ नहीं करनी चाहिए आपको.' बता दें कि चोट की वजह से सूर्यकुमार यादव पूरा आईपीएल नहीं खेल पाए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं