विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2023

अब इस दिग्गज ने सूर्यकुमार यादव के भारतीय वनडे टीम में नहीं होने पर जताई हैरानी, शनाका पर किया बड़ा कमेंट

IND vs SL: पूर्व कप्तान दिनेश चांदीमल ने इस बात पर हैरानी जताई कि उनकी राष्ट्रीय टीम के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी (IPL Mini Auction) में किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई.

अब इस दिग्गज ने सूर्यकुमार यादव के भारतीय वनडे टीम में नहीं होने पर जताई हैरानी, शनाका पर किया बड़ा कमेंट
Suryakumar Yadav

India vs Sri Lanka: श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिनेश चांदीमल ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भारतीय वनडे एकादश में जगह नहीं मिलने पर आश्चर्य जताते हुए शुक्रवार को कहा कि इस तरह का आक्रामक बल्लेबाज 30 से 50 रन की पारी से पूरे मैच का रुख मोड़ सकता है. श्रीलंका के लिए 157 वनडे में लगभग 5000 (4936) रन बनाने वाले चांदीमल (Dinesh Chandimal) ने कहा, “यह दिखाता है कि भारतीय क्रिकेट में कितनी प्रतिभा है. मुझे फिर भी लगता है कि सूर्यकुमार यादव वनडे टीम का हिस्सा हो सकते हैं.”

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय में सूर्यकुमार ने शतकीय पारी (Suryakumar Yadav Century) खेलकर टीम की जीत सुनिश्चित की. उनकी 51 गेंद में नाबाद 112 रन की पारी से भारत ने निर्णायक मुकाबले में श्रीलंका को 91 रन के बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों की सीरीज (IND vs SL) को 2-1 से जीता था.

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जा रहे इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में डेजर्ट्स वाइपर्स टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे चांदीमल ने कहा, “सूर्यकुमार यादव जैसा खिलाड़ी 30 से 50 रन की पारी से प्रतिद्वंद्वी टीम को परेशानी में डाल सकता है. उनकी रन बनाने की गति से काफी फ़र्क पड़ता है इससे टीम के दूसरे खिलाड़ियों का काम आसान हो जाता है.”

टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज को गंवाने के बाद श्रीलंका की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज (India vs Sri Lanka ODI Series) में 0-2 से पीछे है और इसका आखिरी मुकाबला (IND vs SL 3rd ODI) 15 जनवरी को खेला जायेगा.

चांदीमल ने उम्मीद जताई कि टीम सकारात्मक क्रिकेट खेलकर दौरे को अच्छे से खत्म करेगी.

उन्होंने कहा, “भारत के खिलाफ उसकी घरेलू सरजमीं पर खेलना आसान नहीं है. लेकिन मैं चाहूंगा कि हमारे खिलाड़ी सकारात्मक क्रिकेट खेले. सकारात्मक सोच के साथ बल्लेबाजी करें और सकारात्मक सोच के साथ गेंदबाजी करें.”

चांदीमल ने कहा कि ILT20 की तरह के लीग से उन खिलाड़ियों को भी फायदा होगा जो राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं हैं.

पिछले साल फरवरी में अपना पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय और नवंबर में वनडे खेलने वाले इस पूर्व कप्तान ने कहा, “इस लीग में अच्छा प्रदर्शन कर खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकते है. अपने कौशल को दुनिया को दिखाने का यह अच्छा मंच है.”

चांदीमल ने इस बात पर हैरानी जताई कि उनकी राष्ट्रीय टीम के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी (IPL Mini Auction) में किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई.

उन्होंने कहा, “इससे मुझे हैरानी हुई. वह ऐसा खिलाड़ी है जो छोटे फॉर्मेट में कभी भी मैच के रुख को बदल सकता है. मुझे उम्मीद है कि भविष्य में कोई टीम उसे अपने साथ जोड़ेगी.”

शनाका ने भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज के शुरुआती वनडे में नाबाद 108 रन (Dasun Shanaka Century) की पारी खेली. उन्होंने इससे पहले टी20 सीरीज में भी गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था. दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने नाबाद 56 रन की पारी खेलने के बाद चार रन देकर दो विकेट झटके थे जिससे श्रीलंका ने 16 रन से मैच जीता था.

Video: “सूर्यकुमार यादव के तो हम बैटिंग कोच हैं..”, युजी चहल ने कुलदीप यादव के साथ मिलकर लिए मजे

Hockey World Cup: ओडिशा CM ने टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों के लिए लाखों के पुरस्कार की घोषणा की

Hockey World Cup जीतने पर भारतीय खिलाड़ी होंगे मालामाल, ओडिशा CM ने किया करोड़ों के इनाम का ऐलान

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में चमकेगी भारत ? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com