
Sanjay Manjrekar on T20 Cricket Most Dangerous Batsman: भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टी20 सीरीज खेला जा रहा है. टीम इंडिया फिलहाल लगातार दो मुकाबले जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर लिया है इस बीच टी20 मुकाबले में बल्लेबाज़ी की बात हो और एबी डिविलियर्स की बात ना हो ऐसा हो नहीं सकता. इस बीच भारतीय क्रिकेट के मौजूदा सुपरस्टार सूर्यकुमार यादव को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने हॉट स्टार पर बातचीत में एक बड़ा बयान दिया है. मांजरेकर का मानना है कि सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से बेहतर हैं.
संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar on Suryakumar Yadav) ने सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी तकनीक और उनके चारों दिशाओं में शॉट्स खेलने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा, "सूर्यकुमार यादव के पास वो क्षमता है, जो उन्हें डिविलियर्स से भी आगे खड़ा करती है. वो मैदान के हर कोने में शॉट खेलने में माहिर हैं और जिस तरह की स्थिरता उन्होंने टी20 क्रिकेट में दिखाई है, वह बेहद खास है."
सूर्यकुमार बनाम डिविलियर्स पर मांजरेकर ने कहा
संजय मांजरेकर का कहना है कि जहां एबी डिविलियर्स ने टी20 क्रिकेट में अपनी शानदार बल्लेबाजी से "मिस्टर 360" का खिताब हासिल किया, वहीं सूर्यकुमार यादव ने इस कला को और नए स्तर पर पहुंचा दिया है.
सूर्यकुमार यादव की खास उपलब्धियां
साल 2022 में सूर्यकुमार यादव ने 31 टी20 मैचों में 1164 रन बनाए थे.
उन्होंने 2022 में दो शतक और नौ अर्धशतक लगाए थे.
साल 2022 में सूर्यकुमार यादव ने 68 छक्के लगाए थे.
साल 2022 में सूर्यकुमार यादव ने आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था.
साल 2022 में सूर्यकुमार यादव को आईसीसी टी20 क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का अवॉर्ड मिला था.
साल 2023 में सूर्यकुमार यादव ने 33 टी20 मैचों में 1338 रन बनाए थे.
साल 2023 में सूर्यकुमार यादव ने तीन शतक और 10 अर्धशतक लगाए थे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं