Suryakumar Yadav 7 Years Old Post Goes Viral: पीएम मोदी से मुलाकात के बाद टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की 7 साल पुरानी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल, बारबाडोस से लौटने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने सबसे पहले पीएम मोदी से ही मुलाकात की थी. इस दौरान स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी देविशा शेट्टी ने पीएम के साथ एक खास तस्वीर भी खिंचवाई थी. जिसके बाद से ही सूर्यकुमार यादव का यह वर्षों पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, करीब 7 साल पहले 33 वर्षीय स्टार ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी. इस तस्वीर में वह पीएम मोदी के एक तस्वीर के सामने 'स्वच्छ भारत अभियान' का एक पोस्टर हाथ में लिए खड़े थे. उस दौरान इन तस्वीर को साझा करते हुए यादव ने लिखा था, ''धन्यवाद सर नरेंद्र मोदी जी इस अभियान के लिए. स्वच्छ भारत का हिस्सा बनकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. अगर किस्मत अच्छी रही तो सच में कभी आपके साथ सेल्फी ले पाऊंगा.''
Thank you sir @narendramodi Ji for this step. Very happy to be a part of @swachhbharat . May b a selfie someday in real if I get lucky. Haha pic.twitter.com/7ubwpxKrJt
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) July 28, 2017
सूर्यकुमार यादव का आखिरकार 7 साल पुराना सपना अब पूरा हो गया है. बारबाडोस में पताका फहराने वाली टीम इंडिया को पीएम ने खासतौर पर 4 जुलाई को आमंत्रित किया था. इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री आवास पर जाकर उनसे खास मुलाकत की थी. पीएम मोदी को इस दौरान भारतीय धुरंधरों से मजेदार तरीके से बातचीत करते हुए देखा गया था.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन
बात करें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने ब्लू टीम की तरफ से सभी आठों मुकाबले में शिरकत की थी. इस बीच वह 8 पारियों में 2 अर्धशतक के बदौलत 199 रन बनाने में कामयाब हुए थे. इसके अलावा फाइनल मुकाबले में उन्होंने मिलर का हैरतअंगेज तरीके से कैच पकड़ते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं