CSK vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीएसके के स्टार दिग्गज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने तूफानी बल्लेबाजी खेलकर फैन्स का दिल जीत लिया. रैना ने 32 गेंद पर अर्धशतक जमाया और दिल्ली के गेंदबाजों को खूब धुनाई की. 698 दिन के बाद आईपीएल (IPL) खेलते हुए रैना ने अपने पुराने अंदाज में ही बल्लेबाजी की एक हर एक गेंदबाजों की धुनाई की. अश्विन से लेकर स्टॉयनिस जैसे गेंदबाजों पर सुरेश रैना कहर बनकर टूटे और बड़े से बड़े शॉट खेलते नजर आए. रैना ने अपने आईपीएल करियर का 39वां अर्धशतक जमाया. सुरेश रैना ने आतिशी पारी खेलकर शानदार वापसी की है. बता दें कि निजी कारणों के चलते रैना आईपीएल 2020 नहीं खेल पाए थे. लेकिन आईपीएल के 14वें सीजन में अपना पहला मैच खेलते ही रैना ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया. सोशल मीडिया पर रैना की आतिशी पारी की खूब तारीफ हो रही है.
DC vs CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स की XI को देखकर चौंके वीरेंद्र सहवाग, 'MEMS' शेयर कर दिया ऐसा रिएक्शन
After 698 Days Suresh Raina Walks In To Bat #SureshRaina • @ImRaina • #WhistlePodu pic.twitter.com/ZFbgWZdny0
— Suresh Raina FC™ (@CultRaina) April 10, 2021
WATCH - Suresh Raina's dual boundaries off Ashwin@ImRaina makes his intentions clear early on in the innings by hitting Ashwin for back to back fours in one over.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2021
https://t.co/fo2hSJwlYD #VIVOIPL #CSKvDC
आईपीएल के इतिहास में सुरेश रैना सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. रैना ने अबतक 39 अर्धशतक आईपीएल में ठोके हैं. इस समय आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन हैं. धवन ने अबतक 41 अर्धशतक आईपीएल में जमाए हैं.
This is what we were missing during the last season. #MrIPL @ImRaina
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 10, 2021
रैना ने अर्धशतक जमाकर कोहली और रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है. दोनों ने आईपीएल में अबतक 39 अर्धशतक ठोके हैं. सीएसके और दिल्ली के बीच मैच में ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. हालांकि सीएसके की शुरूआत अच्छी नहीं रही लेकिन मोईन अली और रायडु ने अच्छी पारी खेलकर रैना का भरपूर साथ दिया.
मोईन अली ने 24 गेंद पर 36 रन बनाए तो वहीं रायडु ने 23 रन की पारी खेली, रैना 36 गेंद पर 54 रन बनाकर रन आउट हुए. अपनी पारी में इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 3 चौके और 4 छक्के जमाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं