SA vs PAK 1st T20I: एक बार फिर बाबर आजम (Babar Azam) ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. टी-20 क्रिकेट में बाबर ने 6000 रन पूरे कर लिए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच (T 20 Cricket) के दौरान आजम ने अपने टी-20 करियर में 6000 रन पूरे किए. बाबर टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पाकिस्तान के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 165 टी-20 पारियों में इस खास मुकाम को हासिल किया है. बता दें कि टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम हैं.
DC vs CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स की XI को देखकर चौंके वीरेंद्र सहवाग, 'MEMS' शेयर कर दिया ऐसा रिएक्शन
गेल ने अपने टी-20 करियर में 6000 रन 162 पारियों में पूरा किया था. बता दें कि बाबर आजम टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले एशियन बल्लेबाज हैं. इतना ही नहीं टी-20 क्रिकेट में पाकिस्तान के कप्तान सबसे तेज 3 हजार, 4 हजार और 5 हजार रन बनाने वाले एशियन बल्लेबाज हैं. इसके अलावा बाबर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे.
Babar Azam becomes 2nd fastest in history & fastest Asian to 6K T20 runs (165 inns), Gayle fastest to 6K (162 inns). Babar also fastest Asian to 3K, 4K & 5K T20 runs. Babar fastest Asian to 1K T20I runs. Babar continues to deal in World & Asian records. @babarazam258 #KingBabar
— Daniel Alexander (@daniel86cricket) April 10, 2021
विराट कोहली से बाबर आजम की तुलना होते रहती है. ऐसे में सबसे तेज 6000 टी-20 रन की बात करें तो कोहली ने अपने करियर में 6000 टी-20 रन 184 पारियों में पूरा किया था. यानि इस मामले में भी बाबर ने कोहली को काफी पीछे छोड़ दिया है.
CSK vs DC: मुकाबले से पहले अपने गुरू धोनी से मिले ऋषभ पंत, DC ने शेयर किया यह Video
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 में साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बनाए, जिसमें एडेन मार्कराम ने 51 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान हेनरिक क्लासेन ने 28 गेंद पर 50 रन की पारी खेली, इन बल्लेबाजों के अलावा पिटे वैन बिलजन ने 24 गेंद पर 34 रन बनाए, जिसके कारण साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 186 रन बना पाने में सफल रही. बता दें कि पाकिस्तान के बाबर आजम पहले टी-20 में 14 रन बनाकर आउट हुए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं