नई दिल्ली:
चेन्नई सुपरकिंग्स के सुरेश रैना किसी एक टीम की तरफ से लगातार 100 टी-20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गये हैं। रैना का आईपीएल छह में गुरुवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से 100वां मैच था जो कि रिकॉर्ड है।
रैना ने चेन्नई की तरफ से आईपीएल में 86 और चैंपियन्स लीग में 14 मैच खेले हैं। रैना 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई की टीम से जुड़े हुए हैं और उन्होंने अब तक इस टीम की तरफ से प्रत्येक टी-20 मैच खेला है। किसी एक टीम की तरफ से लगातार सर्वाधिक टी-20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में रैना के बाद पाल निक्सन (95 मैच, लीस्टरशर), विराट कोहली (88 मैच, रायल चैलेंजर्स बेंगलूर), नील कार्टर (87 वारविकशर) और एस बद्रीनाथ (84 चेन्नई सुपरकिंग्स) का नंबर आता है।
रैना ने चेन्नई की तरफ से आईपीएल में 86 और चैंपियन्स लीग में 14 मैच खेले हैं। रैना 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई की टीम से जुड़े हुए हैं और उन्होंने अब तक इस टीम की तरफ से प्रत्येक टी-20 मैच खेला है। किसी एक टीम की तरफ से लगातार सर्वाधिक टी-20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में रैना के बाद पाल निक्सन (95 मैच, लीस्टरशर), विराट कोहली (88 मैच, रायल चैलेंजर्स बेंगलूर), नील कार्टर (87 वारविकशर) और एस बद्रीनाथ (84 चेन्नई सुपरकिंग्स) का नंबर आता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं