विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2017

सुरेश रैना बोले, कुलदीप यादव को बेहतर गेंदबाज बनाने में टीम इंडिया के इस दिग्‍गज का है बड़ा योगदान

भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की राह देख रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की जमकर प्रशंसा की है. रैना ने कहा कि कुलदीप के प्रदर्शन का श्रेय टीम के पूर्व मुख्य कोच अनिल कुंबले को देना चाहिए.

सुरेश रैना बोले, कुलदीप यादव को बेहतर गेंदबाज बनाने में टीम इंडिया के इस दिग्‍गज का है बड़ा योगदान
कुलदीप यादव वनडे में हैट्रिक लेने वाले भारतीय टीम के तीसरे गेंदबाज हैं (फाइल फोटो)
मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की राह देख रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की जमकर प्रशंसा की है. रैना ने इंटरनेशनल स्‍तर पर इस गेंदबाज के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि कुलदीप के प्रदर्शन का श्रेय टीम के पूर्व मुख्य कोच अनिल कुंबले को देना चाहिए. रैना ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘कुलदीप बहुत अच्छा कर रहा है और इसका श्रेय अनिल भाई ( कुंबले) को जाता है. उन्होंने कुलदीप के साथ काफी मेहनत की.’

यह भी पढ़ें : कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने इन एक्‍ट्रेस को बताया अपनी पसंदीदा

उन्होंने कहा, ‘मैं कुलदीप से आईपीएल के समय बात कर रहा था और वह हमेशा कुंबले को मैसेज भेजता था. टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने उस पर काफी मेहनत की है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग से भी काफी कुछ सीखा है. कुलदीप ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंदबाजी विभाग में काफी बदलाव करेंगे.’रैना ने यहां ओलिंपियन कविता राउत के साथ गोवा रिवर मैराथन का लोगो लान्च किया. यह मैराथन 10 दिसंबर को होगी. इस मौके पर रैना से जब यो-यो टेस्ट में विफल होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘इस बारे में आप बीसीसीआई से बात करिए.’

वीडियो: गावस्‍कर बोले, निडर गेंदबाज हैं कुलदीप यादव


कानपुर के रहने वाले 22 वर्षीय कुलदीप अपने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद वनडे में भारत के लिए हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने है. गौरतलब है कि कुलदीप ने हाल ही में कहा था कि आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया के चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग के साथ खेलकर मैंने काफी कुछ सीखा है. इसके अलावा वह अपने आदर्श शेन वॉर्न से भी लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने कहा,‘इन दोनों ने मेरे कैरियर में अहम भूमिका निभाई है.  मैं बचपन से शेन वॉर्न को आदर्श मानता रहा हूं. यदि उनकी उपलब्धियों का 50 प्रतिशत भी मैं हासिल कर सका तो मेरा जीवन सफल हो जाएगा. (इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com