विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2020

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| 5 के बाद 46/0 हैदराबाद| 90 गेंद 118 रनों की दरकार| SRH vs KKR: Match 35: Jonny Bairstow hits Pat Cummins for a 4! Sunrisers Hyderabad 46/0 (5.0 Ov). Target: 164; RRR: 7.87

4.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|

4.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया|

4.3 ओवर (0 रन) फ्लिक मारने गए इस बार लेकिन गेंद की लाइन से चूके| पैड्स से लगकर कीपर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ|

4.2 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों में चोट है केन के लेकिन उनके पैरों पर अगर आप तेज़ गति से गेंद देंगे तो चौका ही खायेंगे| पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला और चार रन हासिल किये| SRH vs KKR: Match 35: Kane Williamson hits Pat Cummins for a 4! Sunrisers Hyderabad 41/0 (4.2 Ov). Target: 164; RRR: 7.85

4.1 ओवर (2 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव करते हुए दो रन हासिल किया|

3.6 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद| बैकफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| SRH vs KKR: Match 35: Jonny Bairstow hits Andre Russell for a 4! Sunrisers Hyderabad 35/0 (4.0 Ov). Target: 164; RRR: 8.06

3.5 ओवर (4 रन) चौका !!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| SRH vs KKR: Match 35: Jonny Bairstow hits Andre Russell for a 4! Sunrisers Hyderabad 31/0 (3.5 Ov). Target: 164; RRR: 8.23

3.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉट फाइन लेग की ओर पुल किया| फील्डर वहां मौजूद रन नही आया|

3.3 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|

3.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

3.1 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को विलियमसन ने पॉइंट की दिशा में कट किया| गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| SRH vs KKR: Match 35: Kane Williamson hits Andre Russell for a 4! Sunrisers Hyderabad 26/0 (3.1 Ov). Target: 164; RRR: 8.20

आंद्रे रसेल गेंदबाज़ी करने आए...

विलियमसन कुछ दर्द में दिखाई देते हुए...

2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| 10 रन इस ओवर से आये| कट करने गए थे बाहर की गेंद को लेकिन बीट हुए बल्लेबाज़| 3 के बाद 22/0 हैदराबाद|

2.5 ओवर (1 रन) आगे की गेंद को चिप किया लेग साइड पर और गैप से सिंगल हासिल किया|

2.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया|

2.3 ओवर (4 रन) एक और स्वीप शॉट!!! पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर स्वीप करते हुए गैप हासिल कर लिया| SRH vs KKR: Match 35: Jonny Bairstow hits Varun Chakravarthy for a 4! Sunrisers Hyderabad 20/0 (2.3 Ov). Target: 164; RRR: 8.23

2.2 ओवर (4 रन) चौका!!! पैड्स लाइन की गेंद को स्वीप किया था फाइन लेग बाउंड्री की तरफ| गेंद और बल्ले का बेहतरीन संपर्क और गेंद सरसराते हुए सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| SRH vs KKR: Match 35: Jonny Bairstow hits Varun Chakravarthy for a 4! Sunrisers Hyderabad 16/0 (2.2 Ov). Target: 164; RRR: 8.38

2.1 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिला|

1.6 ओवर (4 रन) चौका!!!! बैक टू बैक बाउंड्री!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया| गैप में गई गेंद मिला चार रन| SRH vs KKR: Match 35: Kane Williamson hits Shivam Mavi for a 4! Sunrisers Hyderabad 12/0 (2.0 Ov). Target: 164; RRR: 8.44

1.5 ओवर (4 रन) चौका!!!! आगे डाली गई गेंद को विलियमसन ने किव्र्स की दिशा में पंच किया| गैप में गई गेंद तेज़ी से सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| SRH vs KKR: Match 35: Kane Williamson hits Shivam Mavi for a 4! Sunrisers Hyderabad 8/0 (1.5 Ov). Target: 164; RRR: 8.59

1.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए सिंगल लिया|

1.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की दिशा में पंच किया 1 रन नही हासिल हुआ|

1.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को विलियमसन डिफेंड करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई गेंद एक टप्पा खाकर कीपर के हाथ में गई| रन का मौका नही बन पाया|

1.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया| फील्डर वहां मौजूद रन नही हुआ

दूसरे छोर से शिवम मावी गेंदबाज़ी करने को तैयार...

0.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ इस रन चेज़ का आगाज़ हुआ| कसी हुई गेंदबाज़ी पैट द्वारा| पैड्स लाइन की गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेलते हुए गैप से दो रन हासिल किया|

0.5 ओवर (0 रन) ओहोहोहो!!! शॉटपिच गेंद के साथ बेयर्सटो को चौंकाया| पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|

0.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! अभी तक खाता नहीं खुला है| छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

0.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

0.2 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद इस बार कमिंस द्वारा| यॉर्कर लाइन थी जिसे बल्लेबाज़ ने ब्लॉक कर दिया|

0.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की शुरुआत| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट करने गए थे बल्लेबाज़ और गेंद की लाइन से पूरी तरह से चूक गए|

स्वागत है आपका इस रन चेज़ में हमारे साथ जहाँ 163 रनों को डिफेंड करने कोलकाता की टीम मैदान पर उतर चुकी है| जबकि हैदराबाद की ओर से सलामी बल्लेबाज़ी का भार केन विलियमसन और जॉनी बेयर्सटो के कंधो पर होगा| वहीँ कोलकाता के लिए पहला ओवर लेकर पैट कमिंस तैयार...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com