
4.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|
4.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया|
4.3 ओवर (0 रन) फ्लिक मारने गए इस बार लेकिन गेंद की लाइन से चूके| पैड्स से लगकर कीपर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ|
4.2 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों में चोट है केन के लेकिन उनके पैरों पर अगर आप तेज़ गति से गेंद देंगे तो चौका ही खायेंगे| पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला और चार रन हासिल किये|
4.1 ओवर (2 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव करते हुए दो रन हासिल किया|
3.6 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद| बैकफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
3.5 ओवर (4 रन) चौका !!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
3.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉट फाइन लेग की ओर पुल किया| फील्डर वहां मौजूद रन नही आया|
3.3 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
3.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
3.1 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को विलियमसन ने पॉइंट की दिशा में कट किया| गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
आंद्रे रसेल गेंदबाज़ी करने आए...
विलियमसन कुछ दर्द में दिखाई देते हुए...
2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| 10 रन इस ओवर से आये| कट करने गए थे बाहर की गेंद को लेकिन बीट हुए बल्लेबाज़| 3 के बाद 22/0 हैदराबाद|
2.5 ओवर (1 रन) आगे की गेंद को चिप किया लेग साइड पर और गैप से सिंगल हासिल किया|
2.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया|
2.3 ओवर (4 रन) एक और स्वीप शॉट!!! पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर स्वीप करते हुए गैप हासिल कर लिया|
2.2 ओवर (4 रन) चौका!!! पैड्स लाइन की गेंद को स्वीप किया था फाइन लेग बाउंड्री की तरफ| गेंद और बल्ले का बेहतरीन संपर्क और गेंद सरसराते हुए सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
2.1 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिला|
1.6 ओवर (4 रन) चौका!!!! बैक टू बैक बाउंड्री!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया| गैप में गई गेंद मिला चार रन|
1.5 ओवर (4 रन) चौका!!!! आगे डाली गई गेंद को विलियमसन ने किव्र्स की दिशा में पंच किया| गैप में गई गेंद तेज़ी से सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
1.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए सिंगल लिया|
1.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की दिशा में पंच किया 1 रन नही हासिल हुआ|
1.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को विलियमसन डिफेंड करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई गेंद एक टप्पा खाकर कीपर के हाथ में गई| रन का मौका नही बन पाया|
1.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया| फील्डर वहां मौजूद रन नही हुआ
दूसरे छोर से शिवम मावी गेंदबाज़ी करने को तैयार...
0.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ इस रन चेज़ का आगाज़ हुआ| कसी हुई गेंदबाज़ी पैट द्वारा| पैड्स लाइन की गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेलते हुए गैप से दो रन हासिल किया|
0.5 ओवर (0 रन) ओहोहोहो!!! शॉटपिच गेंद के साथ बेयर्सटो को चौंकाया| पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|
0.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! अभी तक खाता नहीं खुला है| छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
0.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
0.2 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद इस बार कमिंस द्वारा| यॉर्कर लाइन थी जिसे बल्लेबाज़ ने ब्लॉक कर दिया|
0.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की शुरुआत| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट करने गए थे बल्लेबाज़ और गेंद की लाइन से पूरी तरह से चूक गए|
स्वागत है आपका इस रन चेज़ में हमारे साथ जहाँ 163 रनों को डिफेंड करने कोलकाता की टीम मैदान पर उतर चुकी है| जबकि हैदराबाद की ओर से सलामी बल्लेबाज़ी का भार केन विलियमसन और जॉनी बेयर्सटो के कंधो पर होगा| वहीँ कोलकाता के लिए पहला ओवर लेकर पैट कमिंस तैयार...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| 5 के बाद 46/0 हैदराबाद| 90 गेंद 118 रनों की दरकार|