आईपीएल (IPL 2022) की तैयारियों के चलते सभी टीमों ने सोशल मीडिया पर पहले ही फैंस के दिल जीतने शुरू कर दिए हैं. सभी टीमों ने अपनी टीम के खिलाड़ियों की हर एक्टिविटी को सोशल मीडिया के जरिए फैंस तक पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने भी उनके तेज गेंदबाज टी नटराजन का एक वीडियो शेयर किया है जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
टी नजराजन (T Natarajan) इस वीडियो में नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. गेंदबाजी के दौरान वे पहले ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं. यॉर्कर की पैक्टिस के लिए उन्होंने बल्लेबाज की जगह पर जूते रखे हुए हैं. इस वीडियो में उन्होंने जो गेंद डाली है वो सीधे विकेट्स में जाकर लगी है और कमाल की बात ये है कि गेंद लगने के बाद विकेट के दो टुकड़े हो गए.
यह भी पढे़ं- Punjab Kings के लिए 'बादशाह स्टाइल' में शाहरुख खान की एंट्री, बॉलीवुड गाने पर बनाया मजेदार VIDEO
हैरदाबाद (Sunrisers Hyderabad) ने इस वीडियो को कैप्शन दिया है कि जब "वह आपके टकनों पर गेंद नहीं मारेंगे तो सीधे विकटों को निशाना बनाएंगे". नटराजन पहले के मुकाबले ज्यादा मस्कुलर नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि टी नटराजन भारत के लिए भी क्रिकेट खेल चुके हैं. नटराजन ( T Natarajan) ने भारत के लिए अभी तक 1 टेस्ट , 2 वनडे और 4 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने आईपीएल में 24 मैचों में 20 विकेट हासिल की है. आईपीएल में उनका इकॉनमी 8.24 का रहा है.
IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं