वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने भारत के आगामी दौरे के लिए सुनील नारायण का नाम वापस ले लिया है, क्योंकि इस स्पिनर को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 के फाइनल में गेंदबाजी से प्रतिबंधित कर दिया गया।
26-वर्षीय इस ऑफ ब्रेक गेंदबाज को चैंपियंस लीग के आयोजकों द्वारा संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किए जाने के बाद वापस बुला लिया है। डब्ल्यूआईसीबी की विज्ञप्ति के अनुसार, आगामी दौरे से नारायण का नाम वापस लेने से उसके एक्शन का आकलन करने और क्रिकेट में उसकी वापसी की योजना का समय मिल जाएगा।
नारायण की आईपीएल और चैंपियंस लीग टी-20 टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के सूत्रों ने कहा कि यह स्पिनर बीती रात वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो गया।
केकेआर के सूत्र ने कहा, वह वेस्ट इंडीज के लिए रवाना हो गया है। वह तनाव में है और जहां तक उसके गेंदबाजी एक्शन का संबंध है, वह अपनी गेंदबाजी में सुधार पर काम करने से पहले अपने परिवार के साथ घर में कुछ वक्त बिताना चाहता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं