
IND vs AUS Champions Trophy 2025 Semifinal: भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेले जायेगा, टीम इंडिया की पूरी कोशिश यहाँ से जीतकर फाइनल में एंट्री मारने की होगी और साथ ही बतौर कप्तान रोहित शर्मा की भी यही कोशिश होगी की एक चैंपियंस ट्रॉफी वो भी अपनी कप्तान में टीम की झोली में डाले. टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट में अब तक जीत का अभियान जारी है, हालाँकि नॉकऑउट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया कुछ अलग ही अंदाज़ में खेलती नजर आती है इसका एक ताजा उदाहरण साल 2023 का विश्व कप रहा है.
सुनील गावस्कर ने दुबई में भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले को लेकर कहा
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने मंगलवार को दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल के बारे में एक बड़ी भविष्यवाणी की. गावस्कर ने रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को इस मुकाबले के लिए स्पष्ट पसंदीदा बताया और यहां तक कि मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम की एक बड़ी कमजोरी की ओर भी इशारा किया. गावस्कर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर भारत जितने अच्छे नहीं हैं और यह उनके लिए एक बड़ी समस्या बन सकता है. उन्होंने कहा कि पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क जैसे खिलाड़ियों की अनुपस्थिति भी इस मुकाबले में बड़ी भूमिका निभाएगी.

Photo Credit: BCCI
पिच को लेकर गावस्कर ने कहा
गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, "इस सतह पर, हां, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पास उस तरह का स्पिनिंग अटैक नहीं है, इसके अलावा उन्हें पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क जैसे प्रमुख खिलाड़ियों की कमी खल रही है."
उन्होंने कहा, "उनकी बल्लेबाजी अच्छी है. बल्लेबाजी बहुत आक्रामक है. आदर्श बात यह होगी कि भारत लक्ष्य का पीछा करे, न कि ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य का पीछा करने दे." न्यूजीलैंड के 250 रन के लक्ष्य का पीछा करने में विफल रहने के बाद दुबई की पिच को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं, जिसमें भारतीय स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि, गावस्कर ने कहा कि इस सतह पर बल्लेबाजी करना असंभव नहीं है.
शोएब अख्तर ने भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले पर कहा
मैच हिंदुस्तान को जीतने चाहिए और टीम इंडिया को ये मानसिकता ख़तम करनी होगी की वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े मुकाबले में नहीं जीत पाती है और आपको ये मुकाबला जीतकर ये खत्म करना होगा. ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा और टीम इंडिया के पास स्पिन यूनिट है जो तगड़ी है तो मेरा वोट टीम इंडिया के साथ है.

रवि शास्त्री ने भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले को लेकर कहा
शास्त्री ने कहा,"मुझे लगता है कि टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए. पिच पर खिलाड़ियों के दौड़ने से असर पड़ा है और वही पिच अगले मैच में इस्तेमाल होगी. ऐसे में स्पिनरों की भूमिका फिर से अहम रहेगी." शास्त्री ने सही समय पर चक्रवर्ती को मौका देने के लिए टीम मैनेजमेंट की भी तारीफ की. उन्होंने कहा,"अगर आप उनकी मौजूदा फॉर्म देखें, तो यह शानदार है. मैं हमेशा मानता हूं कि वर्तमान फॉर्म सबसे महत्वपूर्ण होती है. उनका आत्मविश्वास और बॉडी लैंग्वेज बेहतरीन है. न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमें इस टूर्नामेंट में बनी हुई हैं, लेकिन इनमें से किसी ने भी चक्रवर्ती को ज्यादा खेला नहीं है और न ही उन पर ज्यादा अध्ययन किया है."
उन्होंने आगे कहा,"उनका प्रदर्शन मुझे बहुत प्रभावित कर रहा है. टीम मैनेजमेंट ने सही समय पर उन पर भरोसा दिखाया. वह बीच के ओवरों में विकेट निकालने वाले गेंदबाज हैं और अब जब उन्हें मौका मिला, तो उन्होंने पांच विकेट झटके. मुझे लगता है कि अब वह टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं."

रवि शास्त्री ने पिच को लेकर कहा
शास्त्री ने यह भी कहा कि दुबई की पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 240-250 का स्कोर बनाना सेमीफाइनल में जीत की चाभी हो सकता है. उन्होंने कहा,"अगर आप पहले बल्लेबाजी करते हैं और 240-250 से ज्यादा रन बना लेते हैं, तो यह इतने बड़े मुकाबले में काफी चुनौतीपूर्ण लक्ष्य होगा."

रिकी पोंटिंग ने भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले को लेकर कहा
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगामी सेमीफाइनल मुकाबले में "पसंदीदा" के रूप में शुरुआत करेगी, जो मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने अंतिम सप्ताह में प्रवेश कर रही है, भारत और ऑस्ट्रेलिया दुबई में पहले सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे.
ICC रिव्यू के नवीनतम संस्करण में संजना गणेशन से बात करते हुए, पोंटिंग ने कहा, "मुझे लगता है कि भारत इस खेल में पसंदीदा के रूप में शुरुआत करने जा रहा है. मुझे नहीं लगता कि टूर्नामेंट में अब तक उन्होंने जो किया है, उसके बारे में कोई संदेह है. सच्चाई यह है कि वे उसी स्थान पर खेल रहे हैं जहाँ उन्होंने अपने खेल खेले हैं. उन्हें स्थानांतरित करने और यात्रा करने की आवश्यकता नहीं है. वे हर समय उन विकेटों पर प्रशिक्षण ले रहे हैं."
चैंपियंस ट्रॉफी में किसका पलड़ा भारी?
चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबलों में भारत का पलड़ा भारी
चैंपियंस ट्रॉफी: भारत 2, ऑस्ट्रेलिया 1
चैंपियंस ट्रॉफी 2025:
भारत ग्रुप स्टेज के सारे मैच जीतने वाली इकलौती टीम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत VS बांग्लादेश
बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल ने बनाए 101 रन
मो. शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ झटके 5/53
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत VS पाकिस्तान
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने बनाया 51वां वनडे शतक
श्रेयस अय्यर ने पाकिस्तान के खिलाफ 56 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 रन
पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप ने झटके 3/40
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत VS न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती ने झटके 5/42
श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए 79, पाकिस्तान के खिलाफ 56 रन
कुलदीप यादव ने झटके 2/56
हार्दिक पांड्या ने बनाए 45 (45) रन, 1/22 विकेट भी झटका
अक्षर पटेल ने बनाए 42 रन, 1/32 विकेट
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत के सेमीफाइनल तक का सफर
पहला मैच - बंगलादेश को 6 विकेटों से हराया
दूसरा मैच - पाकिस्तान को 6 विकेटों से हराया
तीसरा मैच - न्यूज़ीलैंड को 44 रनों से हराया
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल तक का सफर
ऑस्ट्रेलिया के 3 में से 2 मैचों पर फिरा पानी
पहला मैच - इंग्लैंड को 5 विकेटों से हराया
इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने लाहौर में 352 के लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाए 356/5
चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ: जॉश इंग्लिश 120, एलेक्स कैरी 69, मैथ्यू शॉर्ट 63, मैक्सवेल 32
वनडे में भारत-ऑस्ट्रेलिया
वनडे मैच - 151
भारत जीता - 57
ऑस्ट्रेलिया जीता - 84
बेनतीजा - 10
वनडे वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया
वनडे मैच - 14
भारत जीता - 5
ऑस्ट्रेलिया जीता - 9
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-ऑस्ट्रेलिया
वनडे मैच - 4
भारत जीता - 2
ऑस्ट्रेलिया जीता - 1
बेनतीजा - 1
टी-20 में भारत-ऑस्ट्रेलिया
मैच - 32
भारत जीता - 20
ऑस्ट्रेलिया जीता - 11
बेनतीजा - 1
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया
मैच - 6
भारत जीता - 4
ऑस्ट्रेलिया जीता - 2
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं