
- भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर का एक वीडियो उनके जन्मदिन के अवसर पर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
- वीडियो में सुनील गावस्कर पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान के बेटे के साथ कैच खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
- यह वीडियो खुद इरफान पठान ने अपने फोन में रिकॉर्ड किया और अपने एक्स अकाउंट पर साझा किया है.
Sunil Gavaskar Playing With Irfan Pathan Son Video Viral: भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर का एक प्यारा वीडियो उनके जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुनील गावस्कर, पूर्व ऑलराउंडर इरफ़ान पठान के बेटे के साथ कैच-कैच खेलते हुए नजर आ रहे हैं. यह दिल छू लेने वाला पल खुद इरफान पठान ने अपने कैमरे में कैद किया है. इरफान पठान ने इस वीडियो को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए सुनील गावस्कर के लिए एक खास संदेश भी लिखा. 'आपकी प्रतिक्रिया क्षमता यूं ही बनी रहे, जो कि बेहद शानदार है. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, सर.'
May your reflexes stays the way it is. Which is super superb superb. Happy birthday sir #sunilgavaskar pic.twitter.com/coCSTUfl1M
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) July 10, 2025
वीडियो में देखा जा सकता है कि 75 वर्ष की उम्र में भी सुनील गावस्कर जिस फुर्ती से गेंद को पकड़ रहे हैं, वह उनके वर्षों के अनुभव और फिटनेस को दर्शाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं