विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2016

जब भी भारत से खेलने की योजना बनाते हैं कुछ हो जाता है : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

जब भी भारत से खेलने की योजना बनाते हैं कुछ हो जाता है : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
नजम सेठी (फाइल फोटो)
  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कार्यकारी समिति के प्रमुख हैं नजम सेठी
  • बोले- त्रासदी है कि जब भी रिश्ते सुधरने लगते हैं, कुछ न कुछ हो जाता है
  • नजम सेठी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भी हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी नजम सेठी ने कहा कि जब भी भारत से खेलने की उम्मीद बंधती है कोई घटना घट जाती है. उन्होंने साथ ही बीसीसीआई के उनके साथ द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने पर राजी होने तक आईसीसी से विशेष कोष के गठन की अपील की.

पूर्व बोर्ड अध्यक्ष और अब कार्यकारी समिति के प्रमुख सेठी ने स्वीकार किया कि पाकिस्तान और भारत के बीच मौजूदा रिश्ते ऐसे नहीं हैं कि उनके बीच क्रिकेट खेला जाए.

सेठी ने लाहौर में कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि स्थिति में सुधार होने पर क्रिकेट खेला जा सकता है लेकिन त्रासदी यह है कि जब भी रिश्ते सुधरने लगते हैं और हमारी उनके खिलाफ खेलने की आशा बंधती है तब कुछ हो जाता है.’’

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
PCB, Pakistan Cricket Board, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, पीसीबी, भारत पाकिस्तान क्रिकेट, भारत बनाम पाकिस्तान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com