विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2017

The Ashes: इस ऑस्ट्रेलियाई लेजेंड ने स्टीव स्मिथ के बारे में दिया बड़ा बयान

स्मिथ ने ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 141 रनों की शानदार पारी खेली थी

The Ashes: इस ऑस्ट्रेलियाई लेजेंड ने स्टीव स्मिथ के बारे में दिया बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (फाइल फोटो)
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों और बल्लेबाजों में शुमार स्टीव वॉ ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय टीम के मौजूदा कप्तान स्टीव स्मिथ की रनों की भूख भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के जैसी है. स्मिथ ने ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 141 रनों की शानदार पारी खेली थी. वॉ का मानना है कि यह बल्लेबाज इतिहास दोबारा लिखेगा. वॉ ने यहां संवाददाताओं से कहा, "57 मैचों में 21 शतक, वह जिस तरह से खेल रहे हैं उससे लगता है कि वह इतिहास को दोबारा लिखेंगे. उन्होंने अपने पहले दस टेस्ट मैचों में इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था."

यह भी पढ़ें: AUS VS ENG :'कर्फ्यू' के साए में इंग्लिश क्रिकेटर!..उठे सवाल?

ऑस्ट्रेलिया को 1999 में विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान वॉ ने कहा, "उनके अंदर रनों का जो लालच है वो तेंदुलकर और पोंटिंग के जैसा है." ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर काबिज वॉ ने स्मिथ को अविश्वसनीय करार दिया है. 

यह भी पढ़ें: मिस वर्ल्‍ड मानुषी छिल्‍लर के सवाल का विराट कोहली ने इस अंदाज में दिया जवाब

उन्होंने कहा, "महान खिलाड़ी हमेशा रन बनाना चाहते हैं. वह बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं और इसे वो बखूबी करते हैं." उन्होंने कहा, "वह एकाग्र होकर बल्लेबाजी करते हैं, अपने खिलाफ बनाई गई रणनीति से अच्छी तरह बाहर आते हैं और जब आप सोचते हैं कि आपने उनकी कमजोरी पकड़ ली है तभी वह उससे बाहर निकलने का रास्ता ढूंढ़ लेते हैं."

VIDEO: पैर भी बांध दिए जाएं तो भी विराट कोहली रन बनाएंगे : सुनील गावस्कर
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच जीतकर पहले ही 1-0 की बढ़त ले चुका है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com