ODI में सबसे ज्यादा बार स्टीव स्मिथ को आउट करने वाले गेंदबाज
6 - आदिल रशीद
5- हार्दिक पंड्या
4 - मोहम्मद शमी*
"विराट और सचिन स्पेशल खिलाड़ी हैं क्योंकि..." मांजरेकर ने दोनों खिलाड़ियों के बीच समान गुणों को बयां किया
"करुण नायर की किस्मत ने नहीं दिया साथ लेकिन हिम्मत नहीं हारे, अब काउंटी क्रिकेट में मचा रहे धमाल, ऐसी बल्लेबाजी कर ठोक डाले इतने
स्मिथ रह गए हैरान
बता दें कि शमी ने 22 वें ओवर में स्मिथ को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दिया. एक समय स्मिथ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन शमी ने अपनी बेहतरीन इन स्विंग गेंद पर दिग्गज बल्लेबाज को चकमा दे दिया. गेंद सीधे स्टंप पर लगी. दरअसल, स्मिथ मिड ऑफ की ओर स ड्राइव करना चाहते थे लेकिन गेंद अंदर की तरफ आई. बल्लेबाज की टाइमिंग मिस हुई और अंदरूनी किनारा लेती हुई गेंद लेग स्टम्प से जा टकराई. बोल्ड होते ही स्मिथ चौक गए. कुछ देर के लिए दिग्गज बल्लेबाज पिच पर खड़ा रहकर गेंदबाज को देखने लगा. इसके बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान निराश मन से पवेलियन लौटे. सोशल मीडिया पर Mohammed Shami की गेंदबाजी की भरपूर तारीफ हो रही है.
वहीं, मैच में भारत के कप्तान केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया था. भारत ने ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी को अपनी अंतिम एकादश में शामिल किया है. ऑस्ट्रेलिया के मैट शॉर्ट इस मैच से वनडे में पदार्पण करेंगे। एलेक्स कैरी को विश्राम दिया गया है. उनकी जगह जोश इंग्लिश विकेटकीपिंग करेंगे.
IND vs AUS: पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद ने उगली आग, खड़े-खड़े ऐसे आउट हुआ बैटर, Video
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम ज़म्पा
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद शमी