![स्टीव स्मिथ या रिकी पोंटिंग, कौन हैं आधुनिक टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का सबसे महान बल्लेबाज? स्टीव स्मिथ या रिकी पोंटिंग, कौन हैं आधुनिक टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का सबसे महान बल्लेबाज?](https://c.ndtvimg.com/2025-02/tmmnuorg_steve-smith-and-ricky-ponting_625x300_11_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Steven Smith vs Ricky Ponting: बीते दिसंबर माह से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ मैदान में एक शतक के लिए जूझ रहे थे. मगर भारत के खिलाफ ब्रिसबेन में शतक लगाने के बाद वह देखते ही देखते पांच शतक जड़ चुके हैं. यही नहीं उम्दा बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने इस दौरान कई खास उपलब्धियां भी हासिल की है. जिसके बाद उनकी तुलना पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ होने लगी है. कुछ लोगों का मानना है कि स्टीव स्मिथ आधुनिक टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे महान बल्लेबाज हैं. वहीं कई पूर्व क्रिकेटरों की राय पोंटिंग के साथ है. जिसके बाद बहस का दौर शुरू हो गया है कि आखिर कौन सा बल्लेबाज आधुनिक टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का सबसे महान बल्लेबाज कौन है. अगर आपका भी यही सवाल है तो इसका जवाब इन दोनों खिलाड़ियों के आंकड़ों से मिलता है, जो कुछ इस प्रकार है-
116 टेस्ट मुकाबलों के बाद स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन
35 वर्षीय स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अबतक कुल 116 टेस्ट मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच उनके बल्ले से 206 पारियों में 56.75 की औसत से 10271 रन निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम चार दोहरा शतक, 36 शतक और 41 अर्धशतक दर्ज है. खबर लिखे जाने तक उनकी व्यक्तिगत सर्वोच्च पारी 239 रनों की है.
116 टेस्ट मुकाबलों के बाद रिकी पोंटिंग का प्रदर्शन
वहीं 116 टेस्ट मुकाबलों के बाद बात करें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने 193 पारियों में 58.54 की औसत से 9776 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 34 शतक और 39 अर्धशतक देखने को मिले थे. पोंटिंग का 193 पारियों के बाद व्यक्तिगत सर्वोच्च पारी 257 रनों की थी.
ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 168 टेस्ट खेलने में कामयाब रहे पोंटिंग
रिकी पोंटिंग अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 168 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 287 पारियों में 51.85 की औसत से 13378 रन निकले. पोंटिंग टेस्ट में कुल छह दोहरा शतक, 41 शतक और 62 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 257 रनों का रहा.
यह भी पढ़ें- IPL 2025 schedule: क्या दिल्ली में नहीं होंगे आईपीएल के मैच ? शेड्यूल को लेकर चौंकाने वाला अपडेट आया सामने
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं