विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2023

"OUT या NOT OUT.." बेन स्टोक्स ने लिया स्टीव स्मिथ का कैच, अंपायर ने नहीं दिया आउट, खिलाड़ियों को लगा सदमा, Video

Steve Smith Catch video viral:  एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच के आखिरी दिन स्टीव स्मिथ कैच के कैच को लेकर बवाल खड़ा हो गया है.

"OUT या NOT OUT.." बेन स्टोक्स ने लिया स्टीव स्मिथ का कैच, अंपायर ने नहीं दिया आउट, खिलाड़ियों को लगा सदमा, Video
इंग्लैंड खिलाड़ियों को लगा सदमा

Steve Smith Catch video viral:  एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच के आखिरी दिन स्टीव स्मिथ कैच आउट होने से बाल-बाल बच गए. दरअसल, मोईन अली की गेंद को डिफेंस करने के क्रम में गेंद उनके ग्लव्स से लगकर लेग स्लिप में बेन स्टोक्स के पास गई. स्टोक्स ने हवा में उछलकर एक हाथ से कैच लपक लिया. लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया. इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने DRS लिया. थर्ड अंपायर ने रिप्ले में देखा तो पाया कि गेंद बल्लेबाज के ग्लव्स से लगकर बेन स्टोक्स के पास गई है और यह एक सही कैच है. लेकिन इसके बाद टी वी रिप्ले में अंपायर ने आगे जो देखा, उसे देखकर बल्लेबाज को 'नॉट आउट' करार दे दिया. 

हुआ ये कि कैच लेने के तुरंत बाद स्टोक्स ने जश्न मनाने के लिए गेंद को उछालने की कोशिश की लेकिन तभी उनके घुटने पर हाथ लगा और गेंद उनके हाथ से निकल गई. यानी कैच होने के बाद कुछ ही पल में हाथ से गेंद निकल गई. इसी को देखकर अंपायर ने स्टीव स्मिथ को नॉट आउट माना, यानी जश्न मनाने के क्रम में स्टोक्स से गलती हो गई और कैच पूरा होने से पहले ही उनके हाथ से गेंद छिटक गई. इसे ही सबूत मानकर थर्ड अंपायर ने स्मिथ को नॉट आउट करार दिया. 
 

इसके बाद फिर क्या था, इंग्लैंड खिलाड़ी हैरान रह गए. बेन स्टोक्स भी यकीन नहीं कर पाए कि आखिर में अंपायर ने स्मिथ को आउट क्यों नहीं दिया. गेंदबाज और इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ी अंपायर के इस फैसले को देखकर सदमे में चले गए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल है. इंग्लैंड क्रिकेट ने इस कैच का वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, "आउट या नॉट आउट.."

--- ये भी पढ़ें ---

* 21 साल के बल्लेबाज का कोहराम, एक ओवर में ठोक दिए 48 रन, जड़े 7 छक्के, क्रिकेट जगत में मची हलचल, Video
* महान इंग्लिश पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिया संन्यास, भारतीय हमेशा करेंगे इस बात के लिए याद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com