विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2018

अब होगा स्टीव स्मिथ के भविष्य का फैसला, क्रिकेट आस्ट्रेलिया की आपात बैठक में हो सकता है ऐसा

क्रिकेट आस्ट्रेलिया की गेंद से छेड़खानी के मामले में आज दक्षिण अफ्रीका में आपात बैठक होगी जिसमें कोच कोच डेरेन लीमन और कप्तान स्टीव स्मिथ के भविष्य का फैसला किया जाएगा.

अब होगा स्टीव स्मिथ के भविष्य का फैसला, क्रिकेट आस्ट्रेलिया की आपात बैठक में हो सकता है ऐसा
क्रिकेट आस्ट्रेलिया की आपात बैठक.
नई दिल्ली: क्रिकेट आस्ट्रेलिया की गेंद से छेड़खानी के मामले में आज दक्षिण अफ्रीका में आपात बैठक होगी जिसमें कोच कोच डेरेन लीमन और कप्तान स्टीव स्मिथ के भविष्य का फैसला किया जाएगा. क्रिकेट आस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड पर कड़ा फैसला करने के लिये भारी दबाव है क्योंकि आस्ट्रेलियाई मीडिया ने टीम संस्कृति को बदहाल करार दिया है. वह आज जोहानिसबर्ग पहुंचेंगे जहां वह इस संस्था की आचार संहिता संबंधी समिति के प्रमुख इयान राय से मिलेंगे. सदरलैंड और राय कड़े फैसले कर सकते हैं और रिपोर्टों के अनुसार वे स्मिथ और उप कप्तान डेविड वार्नर पर 12 महीने का प्रतिबंध लगाकर उन्हें स्वदेश भेज सकते हैं. 

क्या ऐशेज में भी ऑस्ट्रेलिया ने की थी बॉल टैंपरिंग? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
 
australia cameron bancroft

स्मिथ गेंद से छेड़खानी की योजना बनाने में शामिल होने के कारण पहले ही एक मैच का प्रतिबंध झेल रहे हैं जो उन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने लगाया है.  स्मिथ के साथी कैमरन बैनक्राफ्ट को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करते हुए पाया गया था. इसका मतलब है कि वह जोहानिसबर्ग में शुक्रवार से शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे.

कैसे होती है बॉल टैम्‍परिंग, सचिन और द्रविड़ सहित किन-किन खिलाड़ियों पर लग चुका है इसका आरोप....

लीमन इस विवाद के शुरू होने के बाद से ही चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन ब्रिटिश टेलीग्राफ के अनुसार उन्होंने अपना पद छोड़ने का फैसला कर लिया है जो कि तुरंत प्रभाव से लागू होगा. इसका मतलब है कि वह भी इस टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे. लीमन 2013 में टीम के कोच बने थे जब मिकी आर्थर को बर्खास्त किया गया था. जस्टिन लैंगर को उनका स्थान लेने के लिये मजबूत दावेदार माना जा रहा है हालांकि रिकी पोंटिंग का नाम भी चर्चा में है.

ऑस्ट्रेलिया ने उड़ाया खुद का मजाक, बॉल टैंपरिंग पर बनाया फनी वीडियो, देखें
 
steve smith and david warner

सदरलैंड ने क्रिकेट प्रेमियों को भेजे ईमेल में कहा, ‘‘हम बुधवार की सुबह तक आस्ट्रेलियाई जनता को जांच और परिणामों से अवगत कराने की स्थिति में रहेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इस स्थिति पर सभी के सरोकारों को समझते हैं तथा हम इसमें शामिल संबंधित मुद्दों से अच्छी तरह से निबटने के लिये उचित प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं. ’’ 

बॉल टैम्‍परिंग विवाद: सौरव गांगुली बोले, 'स्‍टीव स्मिथ ने जो किया, वह पूरी तरह से बेवकूफी भरा था'

आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने आज फिर दोहराया कि यह आस्ट्रेलिया के लिये घोर अपमान है और क्रिकेट आस्ट्रेलिया को पूरी दृढ़ता के साथ कार्रवाई करनी चाहिए. पूर्व आस्ट्रेलियाई कोच जान बुकानन ने कहा कि स्मिथ को कप्तान पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और क्रिकेट प्रमुखों को पूरे पारदर्शी तरीके से जांच करनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘यह आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सदस्यों के लिये बहुत मुश्किल समय है. मेरा मानना है कि यह खिलाड़ियों और स्टाफ के व्यवहार, कार्यों और फैसलों को नया स्वरूप देने का सुनहरा अवसर है.’’ 

(इनपुट-भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Steve Smith, Australia, Steve Smith Ban, Cricket Australia, ऑस्ट्रेलिया, स्टीव स्मिथ, Ball Tempering
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com