विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2022

टीम इंडिया की कप्तानी पर स्टीव स्मिथ ने रखी अपनी राय, कहा- ये दो खिलाड़ी हैं कप्तानी के प्रबल दावेदार

स्टीव स्मिथ ने टेस्ट प्रारूप में कप्तानी के लिए दो खिलाड़ियों के नाम सुझाए हैं

टीम इंडिया की कप्तानी पर स्टीव स्मिथ ने रखी अपनी राय, कहा- ये दो खिलाड़ी हैं कप्तानी के प्रबल दावेदार
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ
कैनबरा:

अफ्रीकी दौरे (Africa Tour) पर गई भारतीय टीम (Indian Team) का प्रदर्शन मेजबान टीम के खिलाफ बेहद भयावह रहा. दरअसल दोनों टीमों के बीच खेले गए क्रमशः तीन-तीन मैचों की टेस्ट एवं वनडे श्रृंखला में भारतीय टीम को बुरी तरह से शिकस्त का सामना करना पड़ा. सर्वप्रथम भारतीय टीम को अफ्रीकी टीम के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. इसके पश्चात् टीम को वनडे श्रृंखला में भी 3-0 से बुरी तरह शिकस्त खानी पड़ी. 

हार के साथ-साथ अफ्रीकी दौरे पर भारतीय टीम के लिए एक और दर्द भरी खबर निकलकर सामने आई. दरअसल टीम इंडिया की पिछले कुछ सालों से लगातार टेस्ट प्रारूप में अगुवाई कर रहे 33 वर्षीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट श्रृंखला की समाप्ति के बाद टेस्ट प्रारूप के कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया. कोहली के इस बड़े फैसले के बाद हर तरफ सन्नाटा छाया हुआ है और लोग अपने-अपने तरह से स्टार खिलाड़ी के लिए भावनाएं जाहिर कर रहे हैं.

Republic Day 2022: पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस पर गेल और रोड्स को लिखा पत्र, खिलाड़ियों के भी आए रिएक्शन

इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की टेस्ट प्रारूप में उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले 32 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने भी कोहली के लिए अपना विचार साझा किया है. स्टार क्रिकेटर ने कोहली के बारे में बात करते हुए कहा है कि, 'कोहली को सफल कप्तानी कार्यकाल के लिए बधाई. उन्होंने भारतीय टीम को पिछले छह से सात वर्षों में काफी जीत दिलाई है.'

इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय टीम की टेस्ट प्रारूप में किन दो खिलाड़ियों को कमान देनी चाहिए. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का कहना है, 'मौजूदा समय में बात करें तो रोहित शर्मा और केएल राहुल विराट के उत्तराधिकारी के रूप में सबसे मजबूत दावेदार हैं.'

किंग कोहली बंदूक वाले फायर में खोए रहे और BCCI तीली वाली आग सुलगाता रहा!

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com