विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2015

सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर श्रीनिवासन ने साधी चुप्पी

सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर श्रीनिवासन ने साधी चुप्पी
श्रीनिवासन की फाइल तस्वीर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्वासित अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने गुरुवार को सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को दिए अहम फैसले में श्रीनिवासन पर 'हितों के टकराव' की स्थिति में रहने तक बीसीसीआई अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने पर रोक लगी दी है।

सर्वोच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कहा कि श्रीनिवासन इंडिया सीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं, जिसके पास इंडियन प्रीमियर लीग (लीग) की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स का स्वामित्व है, ऐसे में बीसीसीआई का शीर्ष अधिकारी होना हितों के टकराव का मामला है।

आईएएनएस ने जब श्रीनिवासन से संपर्क किया तो उन्होंने कहा, 'मैं अभी बात नहीं कर रहा।'

सर्वोच्च न्यायालय ने अपने फैसले में बीसीसीआई के एक कानून में किए गए उस संशोधन की भी आलोचना की जो बीसीसीआई के अधिकारियों को आईपीएल, चैम्पियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट और बीसीसीआई द्वारा आयोजित अन्य आयोजनों में वाणिज्यिक हित रखने की अनुमति देता है।

न्यायालय ने श्रीनिवासन से बीसीसीआई से दूरी बनाए रखने का भी आदेश दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीसीसीआई, आईपीएल, स्पॉट फिक्सिंग, गुरुनाथ मयप्पन, राज कुंद्रा, आईपीएल में सट्टेबाजी, श्रीनिवासन, Srinivasan, IPL, Spot Fixing, Gurunath, Raj Kundra, Supreme Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com