विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2013

श्रीनिवासन बोर्ड अध्यक्ष, उनके वफादार बिस्वाल बने आईपीएल प्रमुख

श्रीनिवासन बोर्ड अध्यक्ष, उनके वफादार बिस्वाल बने आईपीएल प्रमुख
चेन्नई: एन. श्रीनिवासन को उम्मीद के मुताबिक तीसरे साल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अध्यक्ष नियुक्त कर लिया गया। रविवार को बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में श्रीनिवासन खेमे का बोलबाला रहा क्योकि उनके लम्बे समय के वफादार रंजीब बिस्वाल को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का नया प्रमुख चुना गया।

बहरहाल यह सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद पता चलेगा कि श्रीनिवासन अपना पद भार ग्रहण कर पाएंगे या नहीं। बिहार क्रिकेट संघ (सीएबी) के सचिव आदित्य वर्मा द्वारा दायर एक याचिका पर सर्वोच्च अपना फैसला देगा।

बीसीसीआई के सीनियर सदस्य राजीव शुक्ला, जिन्हें कि उपाध्यक्ष चुना गया है, ने कहा कि श्रीनिवासन का चयन निर्विरोध किया गया है। शुक्ला ने कहा, "उनका चयन निर्विरोध हुआ है।"

श्रीनिवासन दक्षिण क्षेत्र से अध्यक्ष पद के एक ही उम्मीदवार थे। दक्षिण क्षेत्र ने श्रीनिवासन को हाल के दिनों में बेहद शक्तिशाली बना दिया है।

संजय पटेल को बोर्ड का सचिव चुना गया है। संजय जगदाले के इस्तीफा के बाद से पटेल ही कार्यकारी सचिव के तौर पर काम कर रहे थे। शुक्ला के अलावा दिल्ली के स्नेह बंसल और मुम्बई के रवि सावंत को उपाध्यक्ष चुना गया है।

बंसल के लिए अरुण जेटली और सावंत के लिए निरंजन शाह ने कुर्सी खाली की है। जेटली और शाह विवादों से घिरी बीसीसीआई के साथ फिलहाल नहीं जुड़े रहना चाहते थे।

हरियाणा क्रिकेट संघ के सचिव अनिरुद्ध चौधरी को नया कोषाध्यक्ष चुना गया है। वह सावंत का स्थान लेंगे। हिमाचल के अनिरुद्ध ठाकुर संयुक्त सचिव बने रहेंगे।

ओडिशा से सम्बंध रखने वाले बिस्वाल आईपीएल प्रमुख के तौर पर राजीव शुक्ला का स्थान लेंगे, जिन्होंने स्पॉट फिक्सिंग मामले के बाद स्वेच्छा से यह पद छोड़ दिया था।

बिस्वाल के अलावा आईपीएल प्रमुख के तौर पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान गुंडप्पा विश्वनाथ और बीसीसीआई के कार्यकारी प्रमुख जगमोहन डालमिया दौड़ में थे।

मौजूदा समय में बिस्वाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख के तौर पर काम कर रहे । उनके आईपीएल से जुड़ने के बाद राष्ट्रीय अकादमी का जिम्मा केरल के टीसी मैथ्यू को दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीसीसीआई चुनाव, अध्यक्ष पद, एन श्रीनिवासन, आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग, बीसीसीआई, गुरुनाथ मय्यप्पन, N Srinivasan, IPL Spot Fixing, BCCI, Gurunath Meiyappan, BCCI Election, BCCI President
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com