
पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा- हमले तो पूरी दुनिया में हो रहे हैं
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीसीबी को लगा बड़ा झटका
श्रीलंका ने टीम भेजने से किया इनकार
पीसीबी अध्यक्ष ने की पुष्टि
यह भी पढ़े : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शहरयार खान का दावा, 'भारतीय टीम हमारे खिलाफ खेलने से डरती है'
'आतंकी हमले तो पूरी दुनिया में हो रहे हैं' : शहरयार खान ने कहा, ‘ मैंने श्रीलंका क्रिकेट अधिकारियों से आईसीसी बैठकों के दौरान बात की. मैंने उन्हें लाहौर में दो टी-20 मैच खेलने के लिये आने का न्यौता दिया था और कहा था इसके बाद के मैच यूएई में खेले जायेंगे.’ उन्होंने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वे सरकार से बात करके मंजूरी लेने की कोशिश करेंगे.
यह भी पढ़ें : गाले टेस्ट का नतीजा आना तय, श्रीलंका पर भारतीय गेंदबाजों ने बनाया दबाव
उन्होंने कहा, ‘मैं श्रीलंका के इनकार से हैरान हूं क्योंकि आतंकी हमले दुनिया में हर जगह हो रहे हैं लेकिन खेल नहीं रूकता. सिर्फ पाकिस्तान को सुरक्षा कारणों से अलग करना गलत है.’
Video : VVIP पेड़ पर हर महीने ख़र्च होते हैं लाखों रुपये
2009 में हुआ था श्रीलंका की टीम पर हमला : आपको बता दें कि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर 2009 में लाहौर हमला हुआ था. इस हमले में श्रीलंका के 6 क्रिकेटर घायल हो हुए थे जबकि 8 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी.
(इनपुट : भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं