- तेज गेंदबाज शेहान मदुशनका को श्रीलंकाई बोर्ड ने किया सस्पेंड
- डेब्यू वनडे मैच में शेहान मदुशनका ने हैट्रिक विकेट लेने का किया था कमाल
- ड्रग्स के साथ पुलिस ने पकड़ा और हिरासत में लिया
श्रीलंका के तेज गेंदबाज शेहान मदुशनका (Shehan Madushanka) को ड्रग्स रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. युवा तेज गेंदबाज को शनिवार को हिरासत में लिया गया था और अब उन्हें मजिस्ट्रेट ने दो सप्ताह के लिए हिरासत में भेज दिया है. वहीं, श्रीलंका बोर्ड ने भी एक्शन लेते हुए शेहान मदुशनका को क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट से बैन करने का फैसला कर लिया है. श्रीलंका क्रिकेट ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी साझा की है. पुलिस के अनुसार रविवार को शेहान मदुशनका के कार को रोका गया तो शेहान मदुशनका कार से दो ग्राम से अधिक हेरोइन लेकर जा रहे थे. बता दें कि मदुशनका ने अपने वनडे करियर में शानदार डेब्यू किया था और पहले ही मैच में हैट्रिक विकेट लेने में सफल रहे थे. मदुशनका ने हैट्रिक विकेट बांग्लादेश के खिलाफ साल 2018 में ढाका वनडे में चटकाए थे.
शेहान मदुशनका (Shehan Madushanka) ने अबतक अपने करियर में केवल 2 टी-20 इंटरनेशनल मैच और 1 वनडे मैच खेले हैं. चोट की वजह से वो अबतक क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाए थे. जनवरी 2018 में ढाका में खेले गए वनडे मैच में मदुशनका ने बांग्लादेशी बल्लेबाज मशरफे मुर्तजा, रूबेल हुसैन और महमुदूल्लाह को लगातार 3 गेंदों पर आउट कर हैट्रिक लेते हुए इतिहास रचा था.
बता दें कि वनडे में सबसे पहले हैट्रिक विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के गेंदबाज जलाल-उद-दीन ने साल 1982 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद के मैदान पर चटकाने में सफल रहे थे. वनडे इंटरेशनल में अब तक 49 हैट्रिक बन चुकी हैं.
VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं